बलौदा बाजार

विकास के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्घ
25-Sep-2021 5:44 PM
विकास के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्घ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 25 सितंबर।
प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग बलौदाबाजार जिला की प्रथम बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू थे। अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने की। इस दौरान यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के सतत विकास के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्य अतिथि साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए भूपेश बघेल की सरकार अनेकों महत्वपूर्ण योजना बना कर गांव के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। साहू ने प्रदेश की लोगों को योजनाओं का लाभ लेने का अपील करते हुए पिछड़ा वर्ग के लोगों को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। 

साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 95 जाति के लोग पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यादव ने कहा कि हम सबको बहुत ही गर्व होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा व पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री है। कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों के हित के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत किसान हैं और लगभग सभी पिछड़ा वर्ग के लोग हैं। हमें पिछड़ा वर्ग के लोगों के हित के लिए मिल-जुल कर व संगठित होकर कार्य करना होगा तभी हम सबका विकास होगा।

सभा को पूर्व विधायक जनकराम वर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपसी मतभेद को भूल कर मिल-जुलकर कार्य करना है। सभा को राकेश वर्मा, हितेंद्र ठाकुर, परमेश्वर यदु, दिनेश यदु, गोपी साहू, राकेश वैष्णव, पदमेश्वरी साहू, मोती वर्मा, रामबिलास साहू, खिलेंद्र वर्मा, इंदिरा साहू सरगांव, विमल साहू, भारत लाल वर्मा व इंद्र साव प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news