बलौदा बाजार

गृह मंत्री के आदेश पर बदले गए 4 थाना प्रभारी
11-Oct-2021 10:02 PM
गृह मंत्री के आदेश पर बदले गए 4 थाना प्रभारी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 अक्टूबर। पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर पीडि़त लोगों के सवाल के बाद पलारी में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी इंदिरा कल्याण को जिले की पुलिस व्यवस्था और खासकर पलारी थाना के संबंध में उचित कार्यवाही करने निर्देश दिए थे। इसके बाद एसपी हरकत में आए और चार थानों के प्रभारी बदल दिए।

बलौदाबाजार यातायात के प्रभारी प्रमोद सिंह को पलारी थाना का प्रभारी बनाया गया। सिंगर थाना में पदस्थ थानेदार नरेश चौहान को यातायात प्रभारी वह सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुर्रे को सिंगर का नया प्रभारी बनाया गया, जबकि दीनबंधु को भाटा गांव थाना प्रभारी बनाया गया।

ज्ञात हो कि आदिवासी महिला के साथ मारपीट करने वाले पलारी थाना के पूर्व प्रभारी चमरा राम चंद्रा को पहले ही हटा दिया गया है। एसपी के उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ज्ञात हो कि पिछले 1 महीने से पलारी थाना प्रभारी चंद्रा के खिलाफ आदिवासी महिला से मारपीट के बाद लगातार आदिवासी समाज थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए एसपी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं।
 
दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी-गृह मंत्री
बलौदाबाजार ग्राम पलारी आए गृह मंत्री  ने पत्रकारों के सवाल के जवाब पर कहा कि कोई भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे उन्होंने कहा था कि किसी भी सूरत में आम जनता जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के खिलाफ कोई भी अधिकारी दुर्व्यवहार नहीं कर सकते पुलिस जनता की सेवा के लिए है इस बात पर पुलिस को ध्यान रखना होगा और शायद यह वजह है कि गृह मंत्री के जाते ही एसपी ने तत्काल आदेश जारी कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news