बलौदा बाजार

कवर्धा घटना : एफआईआर वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
13-Oct-2021 4:10 PM
कवर्धा घटना  : एफआईआर वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल ने कवर्धा घटना  में एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। हिंदुओं पर एफआईआर का विरोध करते हुए एफआईआर वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बलौदाबाजार में प्रेस कान्फ्रेंस में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक (मिकी) तिवारी ने आरोप लगाया कि दुर्गेश देवांगन पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने जानबूझकर  हमलावरों के विरुद्घ कोई कार्रवाई नहीं की।

पीडि़त युवक दुर्गेश देवांगन की शिकायत दर्ज न कर मामले को दबाने का प्रयास किया, उस समय पुलिस निष्पक्ष रहती व दोषियों के विरुद्घ सक्रियता के साथ कार्रवाई करती तो कवर्धा जैसी शांत जगह में इतना तनाव व्याप्त नहीं होता। पुलिस की निष्क्रियता की वजह से थाने के सामने दो समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए, धर्म विशेष के लोगों द्वारा थाने के सामने पत्थरबाजी हुई, जिसमें हिंदुओ के साथ साथ पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई। परंतु पुलिस ने पक्षपात करते हुए हिन्दू पक्ष पर लाठीचार्ज करते हुए एफआईआर दर्ज कर दिया।

विहिप-बजरंग दल की मांगें
पूरी घटना की न्यायिक जांच की जाए, भगवा ध्वज का अपमान व दुर्गेश को पीटने वालों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाए, जिन लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं ऐसे वे मामले नि:शर्त वापस लिया जाए, जिन अधिकारियों की विवेकहीनता के कारण बर्बर लाठीचार्ज हुआ,  उनको तत्काल निलंबित कर लाठी चार्ज की जांच की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news