बलौदा बाजार

सरपंच को तलवार लेकर मारने दौड़ाया, 2 बंदी
17-Oct-2021 2:25 PM
सरपंच को तलवार लेकर मारने दौड़ाया, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 17 अक्टूबर। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के थाना पलारी के ग्राम भरूवाडीह में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में गांव के सरपंच को तलवार लहराते हुए दौड़ाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।                                      

पलारी पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भरूवाडीह के सरपंच आनंद बंदे तालाब से दुर्गा विर्सजन कर वापस घर जा रहा था, उसी समय महामाया चौक पर रास्ते में आरोपी अश्वनी घृतलहरे, सुनील सतनामी भरूवाडीह दोनों एक राय होकर 2 अक्टूबर की घटना को थाना में जाकर केस को रोकवाये हो, कहकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अश्वनी ने कमर में छिपाकर रखे तलवार को निकाल कर हाथ में लेकर लहराते हुए सरपंच को मारने के लिए दौड़ाया।

सरपंच जान बचाकर घर पहुंचा और फिर पुलिस थाना पहुंच दोनों युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर थाना पलारी में धारा 341, 294, 506, 34 भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त तलवार को जब्त किया गया ।

उप निरीक्षक चितराम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अश्वनी घृतलहरे (33), सुनील सतनामी (32) भरूवाडीह, थाना पलारी, जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news