बलौदा बाजार

100 करोड़ टीका लगने के उपलक्ष्य में हुए जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
23-Oct-2021 5:40 PM
100 करोड़ टीका लगने के उपलक्ष्य में हुए जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जिले में अब तक 58 फीसदी ही टीकाकरण, कलेक्टर ने जतायी नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर।
देश में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिले के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में जिला अस्पताल परिसर में रंगोली के माध्यम से आम जनता को कोविड से बचाव का संदेश स्टॉफ द्वारा दिया गया। इसके साथ ही गुब्बारों को भी उड़ाकर जागरूकता की अपील की गई।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ.राजेश कुमार अवस्थी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भूपेंद्र साहू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही भाटापारा,लवन, पलारी, ओड़ान सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भी हुआ। पलारी में सेल्फी काउंटर भी बनाये, जिसमें टीका के बाद लोगों ने अपनी फोटो लेकर शेयर के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कोविड टीका हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। जिलें के टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ.खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में कोविड के अब तक 7 लाख 76 हजार डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें 5 लाख 87 हजार प्रथम डोज जबकि 1 लाख 88 हजार दोनों डोज लिए हुए हैं। सिमगा में 67 प्रतिशत, भाटापारा 62, बिलाईगढ़ कसडोल में 54 बलौदाबाजार में 58 एवं पलारी में अब तक लक्ष्य का 56 प्रतिशत लोग प्रथम डोज लगा चुके हैं। जिले का प्रथम डोज का औसत 58.76 प्रतिशत है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 100 करोड़ कोविड टीकाकरण के ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल करनें पर सभी जिला वासियों समेत स्वास्थ्य, पंचायत, महिला बाल विकास, राजस्व विभाग के कमर्चारियों, अधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी ही है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के धीमी गति से हो रहें टीकाकरण पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा संभावित तीसरी लहर से बचने एवं कोविड से बचने अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराए। जिले ने महज अभी तक केवल 58 प्रतिशत ही टीकाकरण लक्ष्य को ही हासिल कर पाया है। जो कि काफी कम है। अत: आप सभी से पुन:अपील है आप सभी शीघ्र ही अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news