बलौदा बाजार

लवन अस्पताल में 3 साल से पड़ा है एक्सरे मशीन, भटक रहे मरीज
24-Oct-2021 4:50 PM
लवन अस्पताल में 3 साल से पड़ा है एक्सरे मशीन, भटक रहे मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 अक्टूबर।
कोरोना महामारी के बाद से सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लवन के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में तीन साल पहले आई एक्सरे मशीन अभी तक इंस्टॉल नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से मरीज भटक रहे हैं।

एक्सीडेंटल केस आने पर कसडोल या बलौदाबाजार रिफर कर दिया जाता है। वहीं जिन मरीजों का सरकारी अस्पताल में ट्रीटमेंट हो भी रहा है, तो वह एक्सरे कराने के लिए बलौदाबाजार के सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में भेज देते हैं, जिससे मरीज को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

लवन स्वास्थ केन्द्र में कहने को नई एक्स-रे मशीन करीब तीन साल पहले से आकर रखी हुई है। इसके बाद भी घटना दुर्घटना सहित अन्य कारण से आने वाले मरीजों को एक्स-रे कराने जिला अस्पताल या प्राइवेट नर्सिग होम जाकर पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। अस्पताल की माने तो नई मशीन को चालू करने के लिए इंजीनियर आना है। इसी कारण देरी हो रही है।

30 बिस्तर का अस्पताल और सुविधाएं हैं नदारद
मामूल हो कि लवन क्षेत्र एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र 30 बिस्तर की क्षमता वाला है। इस हिसाब से कई महत्वपूर्ण सुविधाएं इस केन्द्र में सालों बाद भी नहीं मिल सकी है। सूत्रों की मानें तो लवन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर करीब 8-9 साल से भी अधिक समय से रेडियोग्राफर भी पदस्थ है। पर्ची काटने व दवाई वितरण में रखे हुए है। अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते ही मशीन चालू नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से मरीज भटक रहे हैं।

पार्षदों ने एक्सरे मशीन को चालू करने रखी मांग
मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए पार्षद पंकज साहू, केशव रात्रे, कुल्लू उर्फ राधेश्याम रात्रे ने बीएमओ डॉ. राकेश पे्रमी से मुलाकात कर एक्सरे मशीन को शीघ्र ही चालू कराने की मांग किया गया है। उक्त पार्षदों की मांग पर बीएमओ ने एक सप्ताह के भीतर एक्सरे मशीन चालू हो जाने का आश्वासन दिया है।

मरीजों को हमेशा भेजा जाता है बलौदाबाजार
मरीजों का कहना है सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र शुरू से ही सुविधाओं के हिसाब से लोगों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा है। दुर्घटना होने व अन्य हड्डी से संबंधित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचते है। जिन्हेंं चिकित्सकों द्वारा एक्सरे की बात कही जाती है। इसके बाद हड्डियों से संबंधित मरोजों को सीधे बलौदाबाजार रेफर कर दिया जाता है। इसका मुख्य कारण लवन अस्पताल में एक्सरे का चालू नहीं होना है।

बीएमओ सीएचसी लवन के डॉ. राकेश कुमार प्रेमी का कहना है। एक्सरे मशीन का फिल्म, कैसेट और अन्य पार्ट्स नहीं आ पाया है, एक सप्ताह के भीतर एक्सरे मशीन चालू हो जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news