बलौदा बाजार

मानस गान प्रतियोगिता का फाइनल 29 को
24-Oct-2021 4:55 PM
मानस गान प्रतियोगिता का फाइनल 29 को

कसडोल, 24 अक्टूबर। ग्राम पुराना खरवे में 21 अक्टूबर को अखंड नवधा रामायण समारोह प्रारंभ हो गया है, जिसमें मानस गान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। आयोजन समिति गांव के प्रमुखों से मिली जानकारी के अनुसार नवधा रामायण में आसपास के ग्राम माली डीह नवापारा खरवे नया सेमरिया कोसमसरा टेमरी नारायणपुर खरहा बम्हनी हटौद असनीद खर्री बिलारी दर्रा मोहतरा पीसीद सेल कटगी सहित दूर दराज के करीब 500 ग्रामों की टोलियों को आमंत्रित किया गया है। अखंड नवधा रामायण में मानस गान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसका फाइनल 29 अक्टूबर को रखा गया है। जिसके बाद पुरस्कार वितरण किया जावेगा। समिति द्वारा कुल 9 पुरस्कार रखा गया है, जिसमें चयनित टोलियों को विशेष  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आमंत्रित किया जावेगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 10,001 रुपये संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के नाम से स्थानीय सरपंच छत्तू राम साहू द्वारा दिया जावेगा। द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत सदस्य नवींन मिश्रा 7001 रुपये तृतीय 6001 रुपये केशव बाबू पटेल पटवारी राजस्व हल्का नम्बर 10, चतुर्थ पुरष्कार 5001 रुपये सन्तोषी बूट हाउस रोहित लहरी द्वारा पंचमपुरश्कर 3001 रुपये नवधा रामायण समिति द्वारा, षष्ठम 2101 रुपये समस्त शिक्षक विभाग पुराना खरवे 2001 रुपये दिलहरन जायसवाल पूर्व सरपंच द्वारा,अष्टम नरेंद्र। साहू विनय दास गेन्दू यादव दिव्यांशु साहू आकाश साहू द्वारा तथा नवम पुरस्कार कमलेश प्रजापति द्वारा दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news