बलौदा बाजार

बढ़ती कीमत पर किश्त में सब्जी खरीदने पहुंचे पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष
24-Oct-2021 9:22 PM
  बढ़ती कीमत पर किश्त में सब्जी खरीदने पहुंचे पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 अक्टूबर। लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने जिले में अनूठा प्रदर्शन किया। पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेशनीतिन त्रिवेदी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शनिवार को सब्जी दुकानों में जाकर किस्त व उधारी में सब्जियां खरीदने की पेशकश की। इस पर दुकानदार ने साफ इंकार किया। सर्किट हाउस के पास लगी।

सर्किट हाउस के पास लगी सब्जी दुकान में कांग्रेसियों का दल शनिवार को पहुंचा। जहां सब्जी बेच रहे व्यवसायिों से टमाटर व अन्य सब्जियों के दाम पूछा। दुकानदार ने सब्जी कीमत बताई तो नेताओं ने अधिक कहते हुए किस्त में सब्जियां देने की बात कही। दुकानदार ने किस्त में सब्जी देने से इंकार करते हुए कहा कि इतनी महंगाई में हम कहां से किस्त में सब्जी देंगे।

पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेशनीतिन त्रिवेदी ने कहा कि केद्र की मोदी सरकार की कमीशनखोरी नीति के कारण आम जनता महंगाई की मार झेल रहे हैं। ये महंगाई मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित है। जिसमें जनता रोज पीस रही है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत में वृद्धि का असर रसोई पर पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस सहित सब्जी, अनाज, तेल के दामों में बेतहाशा वृद्घि हो रही है, जिससे आमजन परेशान व पीडि़त हैं।

महंगाई के विरोध में सभी कांग्रेसजन सब्जी खरीदकर विरोध जता रहे हैं और अच्छे दिन के नारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं ताकि मोदी सरकार को सद्बुद्धि आ जाए। इस दौरान प्रभाकर मिश्रा, हेमचंद्र केशरवानी, गौतम ठेठवार, अर्जुन सेन, सुखदेव साहू, रविन्द्र नामदेव, संदीप पांडे, गोविंद पात्रे, विभव केशरवानी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news