बलौदा बाजार

डॉ.डहरिया बलौदाबाजार शहर को देंगे 6.51 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
25-Oct-2021 5:08 PM
डॉ.डहरिया बलौदाबाजार शहर को देंगे 6.51 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर।
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया  27 अक्टूबर को बलौदाबाजार शहर को लगभग 6 करोड़ 51 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। डॉ.डहरिया यहां आयोजित कार्यक्रम में इनमें से 4 करोड़ 53 लाख रुपये के 39 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 1 करोड़ 98 लाख रुपये के 2 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डहरिया 27 अक्टूबर बुधवार को तिल्दा नेवरा से होते हुये दोपहर 2.40 बजे यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचेंगे और 4.30 बजे तक यहां आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

डॉ.डहरिया 27 को शाम 4.30 बजे बलौदाबाजार से वापस राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। नगरपालिका अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 तारीख को मंत्री डॉ.डहरिया जिन कामों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने डॉ.भीमराव आंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन और 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित दाऊ कल्याण पीजी कॉलेज में सेमिनार भवन शामिल हैं। भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित कार्यों में नगर के विभिन्न वार्डों में 14 वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत  1करोड़ 52 लाख रुपये के 25 सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण, अधोसंरचना मद से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के विभिन्न 11 कार्य, वार्ड नम्बर 10 मंडी रोड  में 1 करोड़ 20 लाख रुपये के व्यावसायिक परिसर निर्माण, वार्ड क्रमांक 5 में गांधी उद्यान के समीप मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 12 लाख रुपयेकी लागत से डॉ.खूबचन्द बघेल की प्रतिमा स्थापना और मिनीमाता कन्या कॉलेज में 29 लाख रुपये की लागत से बाउंडरी वॉल निर्माण के काम शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news