महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया सामुदायिक भवन व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन
26-Oct-2021 4:53 PM
संसदीय सचिव ने किया सामुदायिक भवन व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अक्टूबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने ग्राम पथर्री में सामुदायिक भवन व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। यहां पांच लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन व तीन लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण होना है।

ग्राम पंचायत द्वारा रविवार को यहां भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, अरूण चंद्राकर, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, दारा साहू, खिलेश्वरी दीवान, गायत्री कोसरे, सोनू राज, हेमंत डडसेना, सत्यभान जेंड्रे, घनश्याम जांगड़े, सचिन गायकवाड, लंकेश्वर साहू, मयाराम टंडन, राजू दीवान, अतुल गुप्ता, प्रदीप महंती, गंगू ठाकुर मौजूद थे।

श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता के साथ विस्तार किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाना मेरी प्राथमिकता में रही है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए 325 करोड़ की स्वीकृति मिली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कराया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है। अब हाट बाजार क्लीनिकों के माध्यम से बेहतर उपचार की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर हरसंभव पहल व सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बबलू दीवान, कांशीराम दीवान, फगेश्वर साहू, पुरूषोत्तम साहू, रतिराम यादव, भुवन दीवान,  शिवकुमार चौहान, ठाकुरराम दीवान, लीलसिंग यादव, ज्ञानिक दीवान, गोविंद साहू, अंगद दीवान, द्रोण कुमार दीवान, अमर सिंह डोंगरे, छन्नू दीवान, सेवकराम साहू आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news