कांकेर

मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 को
18-Nov-2021 8:41 PM
मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 को

 27 परीक्षा केन्द्र और 8,600 परीक्षार्थी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,18 नवंबर।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हंै। भर्ती परीक्षा में कांकेर जिले से लगभग 8 हजार 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफ ल संचालन हेतु कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा डिप्टी कलेक्टर सी.एल.ओंटी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर को प्राप्त आवेदन के अनुसार जिला मुख्यालय में 27 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 900 परीक्षार्थियों के लिए, शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय में 400, षासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर में 300, सेंट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कुल गोविंदपुर में 1000, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 500, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में 400, सरस्वती शिशु मंदिर गढ़पिछवाड़ी में 350, डाईट कांकेर में 300, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा में 250, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा में 500, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 250, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा में 300, जुपिटर वल्र्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदेभाटा कांकेर में 150, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200 बैठक व्यवस्था बनाई गई है।

संबंधित विद्यालय के प्राचार्यों को बैठक व्यवस्था एवं परीक्षा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news