बलौदा बाजार

1 दिसंबर से धान खरीदा जाना है, उपार्जन केंद्रों में शुरु नहीं हुई तैयारियां
22-Nov-2021 7:19 PM
1 दिसंबर से धान खरीदा जाना है, उपार्जन केंद्रों में शुरु नहीं हुई तैयारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में किसानों से धान खरीदा जाना है, जिसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है लेकिन 8 नवंबर से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर  छत्तीसगढ़ सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए हैं, वहीं कर्मचारियों के समर्थन में कम्प्यूटर ऑपरेटर भी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सहकारी समितियों में ताले लगे हुए हैं। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति का ताला खोलने वाला भी कोई नहीं है। सरकार हालांकि अपने स्तर पर तैयारी कर ली है किंतु जमीनी स्तर पर यह दिखाई नहीं दे रही है। अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम है। धान रखने के चबूतरे की साफ सफाई नहीं की गई है, जबकि धान खरीदी प्रारंभ होने में महज 8 दिन ही शेष हैं।

 गौरतलब है कि ग्राम सुहेला नगर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटभेरा के अंतर्गत कुल 9 धान उपार्जन केंद्र हैं, जिसमें मोहरा, हिर्मी, सकलोर, भटभेरा, रवान, फुलवारी, खपराडीह, सुहेला और शिकारकेसली शामिल है। इन 9 केंद्रों में अभी तक साफ सफाई नहीं हुई है। धान उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए निर्मित शौचालयों का भी हाल बेहाल है। किसी में दरवाजे नहीं, तो किसी में कब्जा नहीं है। कुल मिलाकर धान खरीदी केंद्रों का तैयारी जमीनी स्तर पर अभी शून्य है और अधिकारी भी उदासीन हैं।

उपार्जन केंद्र में कचरे का अंबार

बडनरा के धान उपार्जन केंद्र में कचरा का अंबारा है जब उतरा पूरा कचरा से भरा पड़ा है। कंप्यूटर ऑपरेटर रूम में जनरेटर कबाड़ में पड़ा हुआ है, जिसकी साफ-सफाई अब तक नहीं हुई है। धान खरीदी केंद्र में हमार बरदाना बिजली पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। कोई भी अधिकारी इस पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। इस संबंध में उप पंजीयक बलौदाबाजार उमेश गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

संतोष चंद्राकर अध्यक्ष प्राथमिक कृषि सहकारी समिति भटभेरा का कहना है कि हालात शीघ्र खत्म नहीं होती, तो धान खरीदी में समस्या आएगी। धान खरीदी के लिए एक टीम वर्क काम करती है जिसके लिए हमार बारदाना आदि की व्यवस्था की जाती है। हमारे पास अभी कोई भी व्यक्तिगत अधिकार नहीं है, जिसके कारण हम वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

एचके वर्मा ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटभेरा का कहना है कि हमारा कार्य केवल विधि पोषक को देखना है। धान खरीदी का कार्य पंजीयक का होता है इसकी हमें जिम्मेदारी नहीं है। फिर भी हमने अपने स्तर पर धान खरीदी की तैयारी प्रारंभ कर रखी है। अभी तक हमारे पास 1 दिसंबर से धान खरीदी का कोई आदेश या सर्कुलर नहीं आया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news