बलौदा बाजार

धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
30-Nov-2021 6:13 PM
धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

बलौदाबाजार, 30 नवंबर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने धान खरीदी के तैयारियों को लेकर विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुढ़ीपार, बोरसी एवं छरछेद के खरीदी केंद्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। ग्राम मुढ़ीपार में धान खरीदी की तैयारियां अधूरी मिली जिस पर कलेक्टर ने रात तक सभी तैयारियां पूर्ण करनें के निर्देश मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 दिसंबर के लिए टोकन काटने की प्रथमिकता से लेकर बारदाने वितरण वितरण की समुचित व्यवस्था करनें कहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में तकलीफ नहीं होना चाहिए। व्यवस्था अनरूप सभी का बारी-बारी से पूरी तरीके से धान खरीदी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बारदाने की लॉट, डनेज, स्टैंनसिल,नमी मापक यंत्र, हमालों की व्यवस्था एवं तारपोलिन का भी परीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, कसडोल एसडीएम मिथलेश डोंडे, सहकारिता नोडल रवि प्रसाद शर्मा, डीआरसीएस उमेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी- कर्मचारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news