बलौदा बाजार

बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने खरीदी केंद्र में किया हंगामा
03-Dec-2021 6:35 PM
बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने खरीदी केंद्र में किया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। धान खरीदी शुरू होते ही बारदाने की कमी को लेकर क्षेत्र के कुछ समितियों में किसानों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। पलारी तहसील अंतर्गत समिति कोदवा व ससहा में 25 से 50 प्रतिशत बारदाने लाने की मांग को लेकर धान बेचने गए किसानों ने हंगामा कर दिया।

किसानों ने बताया कि गांवों में पहले 25 प्रतिशत बारदाने लाने की मुनादी करवा दी फिर 50 प्रतिशत बारदाने लाने पर ही धान खरीदी करने की बात कही जिससे भडक़े किसानों ने हंगामा कर दिया और 100 प्रतिशत बारदाने देने पर ही धान बेचने की बात कही। किसान खरीदी स्थल में ही नारेबाजी करने लगे और 100 प्रतिशत बारदाने की मांग करने लगे। इससे धान खरीदी में बाधा हो गई। इस बीच समिति कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी और उच्च अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी दी गई।

लघु किसान 10 और सीमांत किसान 20 फीसदी बारदाना देने पर सहमति

 धान खरीदी केंद्र ससहा में राज्य सरकार के कुप्रबंधन, बारदाने की कमी, किसानों द्वारा 50 प्रतिशत बारदाना देने पर ही धान खरीदी करने की बात को लेकर जनपद सदस्य तुकाराम पप्पू साहू के नेतृत्व में कोदवा, ससहा, सकरी, सुंदरी के किसानों ने आंदोलन किया। आंदोलन के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और अब लघु किसान 10 फीसदी बारदाना व सीमांत किसान 20 फीसदी बारदाना देने की बात पर सहमति बनी।

इस अवसर पर ग्राम कोदवा के सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम वर्मा, नोहर साहू, जयंत साहू, हरिहर चंद्राकर, गोपाला वर्मा, पुनीत वर्मा, टिकेंद्र साहू, लाला साहू, गंगू साहू, झालेन्द्र साहू, चंद्रकुमार साहू, भकला कानोजे, भीम साहू, प्रतीक सुहेल और बहुत संख्या में किसान उपस्थित थे।

इसके बाद सहकारी समिति जिला बलौदाबाजार के सहायक उप पंजीयक उमेश गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग, नोडल अधिकारी तथा सीइओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने की पूरी कोशिश की। अधिकारियों कर्मचारियों के समझाने के बाद छोटे किसानों से 10 प्रतिशत और बड़े किसानों से 20 प्रतिशत बारदाने लेने की बात पर सहमति बनी।

सहकारी समिति ससहा में बुधवार को सिर्फ नए बारदाने से धान खरीदी की गई। वहां अभी तक पुराने बारदाने नहीं पहुंच पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news