कांकेर

आज जिले के प्रत्येक गांव में टीकाकरण अभियान
04-Dec-2021 12:54 PM
आज जिले के प्रत्येक गांव में टीकाकरण अभियान

शत-प्रतिशत टीकाकरण के अफसरों को निर्देश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कांकेर, 4 दिसंबर।
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने  शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। विशेष महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महाअभियान के दिन विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर कोविड टीकाकरण के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करायें। शनिवार को चलाये जाने वाले विशेष अभियान में जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें प्रथम डोज का टीका लगाने और जिन्हें प्रथम डोज है उन्हें द्वितीय डोज का टीका लगाने जागरूक करें। 

कलेक्टर चन्दन कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के कोई भी व्यक्ति कोविड-19 टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को प्रत्येक गांव में मुनादी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 4 दिसम्बर को प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष महाअभियान के लिए बनाई गई टीकाकरण दल को समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोविड-19 का प्रथम डोज लगा चुका है और दूसरे डोज अब तक नहीं लगवाया है उन्हें भी बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक करनेे के लिए निर्देशित किया।

विशेष महाअभियान को सफल बनाने प्रत्येक विकासखण्डों में कंट्रोल रूम स्थापित कर नोडल अधिकारी की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाअभियान के दिन महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लें तथा गांव की कोविड टीकाकरण व्यक्तियों का जानकारी बनाने निर्देशित करें। जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण लगाने में मदद मिलेगा। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने डाटा एंन्ट्री कराना सुनिश्चित करें, जिससे प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने वाले व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक पहुंचविहीन गांवों में बैनर-पोस्टर और मुनादी के माध्यम से लोगों को महाअभियान के दिन एकत्रित होने के लिए प्रेरित भी करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news