बलौदा बाजार

कोविड टीकाकरण महाअभियान का प्रचार-प्रसार तेज
04-Dec-2021 5:54 PM
कोविड टीकाकरण महाअभियान का प्रचार-प्रसार तेज

नारा लेखन, जन जागरूकता रैली से गांवों में बन रहा है सकारात्मक वातावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। कोविड की तीसरी लहर के आशंकाओ के बीच जिला स्तरीय कोविड  टीकाकरण महाअभियान की प्रचार प्रसार में काफी तेजी आयी है।8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस महाअभियान को काफी जनसमर्थन मिल रहा है।

महिला बाल विकास विभाग के आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत विभागों के सदस्यों द्वारा गाँव गाँव मे नारा लेखन एवं जागरूकता रैली का अयोजन किया जा रहा है। जिससे गावों में सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,पंचायत कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों भी घर घर दस्तक देकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है।

साथ ही वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों को दूर करतें हुए बचें हुए लोगों से शीघ्र ही वैक्सीन लगाने की अपील कर रहें है। शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी बच्चों के घर घर जाकर समझाइश दे रहें है। वहीं जिला स्तर के नोडल अधिकारी धान खरीदी केंद्रों में खरीदी निरीक्षण के साथ कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहें है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अपील करतें हुए कहा कि जिलें में कम टीकाकरण होना हम सब के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

ऊपर से ओमीक्रोन वैरिएंट ने भारत मे दस्तक दे दी है। कोविड का खतरा पुन:बढ़ रहा है। वर्तमान समय मे इन सब से बचने के लिए हमारे पास एक ही हथियार है वह है टीकाकरण इसलिए आप सभी लोग अपने घर के सभी लोगों को एवं आसपास रहनें वाले लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। हम सब ने दूसरी लहर के दौरान जो दर्दनाक दृश्य अपनों को खोते हुए देखे है। भगवान करें ऐसे दिन कभी ना देखने को मिले। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि कोविड का टीकाकरण अवश्य कराए एवं 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news