बलौदा बाजार

नाली नहीं, सडक़ पर बह रहा गंदा पानी
04-Dec-2021 5:55 PM
नाली नहीं, सडक़ पर बह रहा गंदा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। ग्राम सेल साबर में गंदे नाली के पानी से मुहल्लेवासी परेशान हैं। भद्रा मुहल्ला में लोग कीचड़ से सरोबार से गुजरने को मजबूर हैं। मुहल्लेवासियों के घरों का पानी गली में बहने लगा है। सरपंच को अवगत कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदा पानी बहने से मुहल्लावासियों ने सरपंच से नाराजगी जाहिर की है।

बारह महीने गलियों में गंदा पानी बहने से परेशान हैं। इसी गलियों से किसान व बच्चे गुजरते हैं। शुक्रवार को ग्राम के मुहल्लावासियों द्वारा प्रदूषित पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाया जा रहा था। भद्रा पारा के मुहल्लावासियों को दलदल में चलना दूभर हो गया है। भद्रा पारा मुहल्ला में गंदा पानी बहने से बदबू आने लगी है। मकान के किनारे में टार नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य की मांग की गई है।

ग्राम साबर के भद्रा मुहल्लावासी राधेश्याम विश्वकर्मा, मनहरण वैष्णव, घनश्याम वर्मा, जगदीश चौहान, होरीलाल यादव, पुकेलाल यादव, बिसौहा विश्वकर्मा, बेनी माधव वैष्णव, खीखराम वर्मा, मामूलाल यादव, पवन श्रेय, मोहनलाल वर्मा आदि ने टार नाली व सीसी रोड निर्माण की मांग की है।

वार्ड के पंच बैशाखू वर्मा से चर्चा करने पर बताया कि नाली व सीसी रोड निर्माण के लिए हमने सरपंच व सचिव को बैठक में बोला है, इसमें ज्यादा लागत खर्च नहीं आएगा। मुहल्लावासियों को नाली और सीसी रोड बनने से आवागमन करने में सहूलियत होगी।

सरपंच सुनीता पात्रे ग्राम पंचायत साबर ने बताया कि नाली निर्माण व सीसी रोड निर्माण के लिए हमने प्रस्ताव भेज दिया है। जैसे ही पास होकर राशि पंचायत में आएगी तो भद्रा पारा में नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news