बलौदा बाजार

सडक़ के लोहे की ग्रिल से हो रहे हादसे
06-Dec-2021 5:29 PM
सडक़ के लोहे की ग्रिल से हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 दिसंबर।
बलौदाबाजार मुख्यालय में भाटापारा मार्ग पर ग्राम पंचायत भरसेली से लेकर लवन मार्ग स्थित खोरसी नाला तक रायपुर मार्ग स्थित खोरसी नाला तक मुख्य मार्ग तक डिवाइडर का निर्माण कर उसमें विभिन्न सीमेंट संयंत्रों के सहयोग से लोहे की ग्रिल लगाई गई है। करीब 3 किलोमीटर की दूरी में 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर लोगों के आवागमन के लिए डिवाइडर के मध्य स्थान छोड़ा गया है ऐसे कई स्थानों पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं।

गौरतलब है कि 3 किलोमीटर लंबे डिवाइडर में जगह-जगह आम जनों को रास्ता पार करने हेतु स्थान छोड़ा गया है। लोन मार्ग पर ही अंबेडकर चौक करीब 5 स्थानों पर ऐसा स्थान है, जिसमें अग्रवाल फील्स के समीप स्थित डिवाइडर सर्वाधिक खतरनाक है, जहां समाप्त में 4-5 से अधिक दुर्घटनाएं घटित हो होती है इस स्थान पर पेट्रोल पंप के समक्ष डिवाइडर पर लगे ग्रिल की वजह से वाहन चालान करने वाले को सामने से आ रहे वाहन का आभास नहीं हो पाता, जिससे चलते अत्यधिक गंभीर हादसे हो रहे है।

6 माह पूर्व ही 20 वर्षीय युवक की मौत इसी स्थान पर दुर्घटना के दौरान हो गई थी। इसके अलावा रात्रि के दौरान भी यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को भी रात्रि करीबन 8 बजे डिवाइडर से दोपहिया पार करने के दौरान लवन मार्ग से आ रही दोपहिया अन्य दोपहिया से जा भिड़ी जिसमें दो व्यक्ति पुन: गंभीर रूप से घायल हुए।

डेंजर जोन बन चुके हैं स्थान-इसके अलावा दुर्गा होटल के समक्ष मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय जिला न्यायालय परिषद सिटी कोतवाली के सामने भी ऐसा ही डेंजर जोन बन चुके हैं जहां आए दिन हो रहे हादसों में लोगों को चोटिल होने के अलावा मौतें भी हो रही है। नगर वासियों ने ऐसे स्थानों पर विशेष संकेत लगाने के अलावा लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार से सर्वे कर कुछ खतरनाक हो चुके डिवाइडर क्रॉसिंग को बंद करने की मांग की गई है। ताकि लोगों को घटना से बचाया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news