बलौदा बाजार

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू
07-Dec-2021 5:42 PM
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 7 दिसंबर। 
कल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई।
नगर के व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति प्रदीप देवांगन एवं परिवार के द्वारा अपनी माता स्व मीना देवी देवांगन की स्मृति में वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 से 12 दिसंबर तक किया गया है। कथा व्यास पर राष्ट्रीय संत  पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से संगीतमय कथा का वाचन होगा।

कल दोपहर 3 बजे श्रीमद् भागवत का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के साथ किया गया। मंगल शोभायात्रा मे भव्य रथ के साथ कथा व्यास पर राष्ट्रीय संत पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी विराजमान रहे। सैकड़ों महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलशधारण कर भव्य कलश यात्रा किये साथ ही श्रीकृष्ण, श्रीराम लक्ष्मण जी की झांकी, देवांगन परिवार के सदस्यों द्वारा श्रीमद भागवत पुराण को अपने सिर पर धारण करते हुए कीर्तन मंडली एवं बाजे-गाजे के साथ पुरे नगर का मंगलमय यात्रा करते हुए सायं 4.30 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचा।

जगह जगह स्वागत एवं पूजा-अर्चना किए, जहां श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ से गायत्री परिवार द्वारा एवं दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पूज्य चिन्मयानंद बापू, दिव्य कलश व झांकियों का पुष्पवर्षा करते हुए पूजा-अर्चना के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

कलश व शोभा यात्रा में हजारों की संख्या मे नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने सम्मिलित होकर सायंकालीन श्रीमद भागवत कथा का रसपान किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news