बस्तर

जेनेरिक दवाईयों के प्रचलन को बढ़ावा और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे आईएमए के सदस्य
09-Dec-2021 4:54 PM
जेनेरिक दवाईयों के प्रचलन को बढ़ावा और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे आईएमए के सदस्य

कलेक्टर की अध्यक्षता में आईएमए के सदस्यों की हुई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 दिसंबर।
मरीजों पर दवाइयों के बढ़ती कीमत से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जेनेरिक दवाइयों के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई मुहिम को अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सकों का भी साथ मिलेगा। बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां लिखने के साथ ही उपलब्ध कराने वाले मेेडिकल स्टोर्स की जानकारी भी देंगे। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जागरुकता अभियान संचालित करने और बिना टीकाकरण प्रमाण पत्र के मरीजों की जांच नहीं किए जाने की बात भी कही गई।

बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा फायर नाम्र्स के पालन के लिए बड़े अस्पतालों में पाईप लाईन युक्त अग्निशमन की व्यवस्था करने तथा क्लीनिकों में सिलेंडरयुक्त फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग की अनुमति मांगी गई। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध होने वाली हिंसा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अनुशंसा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुमति पर ही बाहरी चिकित्सकों को यहां की क्लीनिकों में चिकित्सा शिविरों के आयोजन की मांग की गई।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भूमि की मांग पर वर्तमान में महारानी अस्पताल परिसर में एक कक्ष का उपयोग करने तथा शीघ्र ही भूमि आबंटन की बात कही गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी अधिकारी गीता रायस्त, विभाग के अधिकारी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news