कांकेर

नपं चुनाव के लिए सामाग्री वितरित
19-Dec-2021 9:45 PM
नपं चुनाव के लिए सामाग्री वितरित

नरहरपुर में 3 हजार 146 तथा भानुप्रतापपुर में 313 मतदाता आज करेंगे मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 दिसंबर।
नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 के उप निर्वाचन  के लिए आज मतदान सामाग्री का वितरण किया गया। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसम्बर सोमवार को प्रात: 08 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान संपन्न  कराया जायेगा।

मतदान संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत नरहरपुर में 15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसके लिए  15 मतदान दल गठित किया गया है। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 और मतदान अधिकारी क्रमांक-03 शामिल हैं। नरहरपुर नगर पंचायत के निर्वाचन में 03 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  इसी तरह भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 में उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 01 मतदान दल का गठन किया गया है।  इसके अलावा एक रिजर्व में भी मतदान दल बनाये गयें हैं। इस वार्ड में 313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरोना वायरस से संक्रमित मतदाता को पीपीई कीट पहनकर मतदान करना होगा।

कोविड-19 संक्रमित निर्वाचकों को मतदान करने के लिए पीपीई किट में मतदान समाप्ति के एक घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा तथा पीपीई किट की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। ऐसे मतदान केन्द्र जहां कोविड संक्रमित निर्वाचक है। वहां के मतदान दल को जिला निर्वाचन कार्यालय से पीपीई किट उपलब्ध कराया जाएगा।

कोविड संक्रमित निर्वाचक जिस मतदान केन्द्र के हैं उन मतदान केन्द्र से संबंधित सेक्टर अधिकारी को पीपीई किट उपलब्ध करायी जायेगी।  तथा उनके द्वारा मतदान तिथि को संबंधित मतदान दल को उक्त पीपीई किट उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराया जायेगा तथा अभ्यर्थी एवं उसके अभिकर्ता अपना स्वयं का मास्क उपयोग करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news