कांकेर

क्रिकेट : कोड़ेजुंगा की टीम ने बाजी मारी
27-Dec-2021 9:50 PM
क्रिकेट : कोड़ेजुंगा की टीम ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 दिसंबर।
समीपस्थ  ग्राम व्यास कोंगेरा में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  फाइनल मैच डीआरजी बी टीम और कोड़ेजुंगा के मध्य 26 दिसंबर को खेला गया, जिसमें कोड़ेजुगा की टीम विजयी हुई । चैंपियन टीम कोडज़ुंगा को 20 हजार रुपए और उपविजेता डीआरजी बी टीम को 12 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी थे।

टूर्नामेंट  में मैन ऑफ द सीरीज़- नारायण सिंह कोडेजुंगा, मैन ऑफ द मैच- कमल डीआरजी बी टीम,बेस्ट बॉलर- अजय ,कोदाभाट,बेस्ट फिनर- डोमन, व्यास कोंगैरा,बेस्ट बेट्समैन-नरोत्तम जंगलवार, गेम चेंजर -जय दीवान कोड़ेजुंगा, बेस्ट एंपायर -संतू कुंजाम, कीर्तन पोटाई,बेस्ट कामेंटेटर - गौतम, पप्पू रहे। मैच के आयोजन में अर्जुन कुंजाम, गोविंद कोडोपी का विशेष योगदान रहा है।

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर गीत, नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी के हाथों विजेताओं को पुरश्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को हार जीत पर अधिक ध्यान न देते हुए अपने खेल के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान देने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने खेल आयोजकों से अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में  प्रतिभओं की कमी नहीं है उन्हें विषेश प्रोत्साहन दी जावे।  

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचरण कोर्राम, ईश्वर सिंह कावड़े, कृषि सभापति जनपद पंचायत बृजलाल कुंजाम, देवकी उपसरपंच और पिल्लू कुंजाम गायता गोविंद दर्रो सरपंच पिछवाड़ी, उत्तम जैन उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग संजय मंशानी समाजसेवी लछिन्दर कुंजाम ग्राम प्रमुख, अशोक नेताम ग्राम प्रमुख, विपन नेताम पूर्व उपसरपंच ,धर्मेंद्र देव, श्री कोडोपी वार्ड पंच आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news