दन्तेवाड़ा

दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से हुई एनएमडीसी भर्ती परीक्षा
29-Dec-2021 6:23 PM
  दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से हुई एनएमडीसी भर्ती परीक्षा

केन्द्रों में पुलिस बल रही तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 दिसंबर। एनएमडीसी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को मेकेनिकल विभाग के अनुरक्षण सहायक पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। तीन पालियों में सुबह 9 से 11, दोपहर 12 से 2 एवं 3 से शाम 5 बजे तक जिला के 24 केन्द्रों में आयोजित हुई।

इस भर्ती परीक्षा में कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को बैठने मिला। सभी अभ्यर्थियों से स्वघोषणा पत्र भी भरवाया गया, जिसमें 15 दिन के भीतर स्वयं के या परिवार के किसी के कोरोना संक्रमित नहीं होने का जिक्र किया गया था। प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा देने पहुंचे थे।

ज्ञात हो कि परीक्षा के कुछ दिन पूर्व तक स्थानीयों को इसमें प्राथमिकता देने की बात को लेकर स्थानीय युवाओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी अभ्यर्थी का विरोध किया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रही। सोमवार को आरएस 2 विद्युत के पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई।

दूसरे दिन की परीक्षा में भी सामान्य ज्ञान में दंतेवाड़ा जिला से संबंधित प्रश्न ही पूछे गये थे। बाहर से आये हुए अभ्यर्थियो ने जिला से संबंधित पूछे प्रश्नो में उलझे नजर आये व थोड़े नाखुश भी दिखे। वहीं स्थानीय अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने के बाद खुशी जाहिर की। बाहर से आये हुए अभ्यर्थियों को रूकने के लिए परेशानियों को सामना करना पड़ा। ठहरने की सही व्यवस्था नहीं होने से जहां-तहां जगह मिलने पर रात्रि रूका गया।

गौरतलब है कि एनएमडीसी की दोनों परियोजना बचेली व किंरदुल में मेनटेनेंस असिस्टेंट आरएस 2 के मेकेनिकल विभाग के 148 एवं विद्युत विभाग के 81 पद तथा डिप्लोमा आरएस4 पदों के 9 पद की भर्ती निकली थी, जिसके लिए परीक्षा आयोजित हुई। इसके अलावा फिल्ड अटेंडेंट के लिए निकले 65 पदों के लिए परीक्षा होना बाकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news