बलौदा बाजार

मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष बने अरविंद
31-Dec-2021 4:34 PM
मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष बने अरविंद

बलौदाबाजार, 31 दिसंबर। बलौदाबाजार रायपुर रोड स्थित मोक्षधाम के संदर्भ मे विधायक प्रमोद शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल की अगुवाई में मोक्षधाम संचालक बबलू साहू एवं नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में व्यवस्थित एवं सुचारू  रूप से संचालन के लिए समिति का गठन जनप्रतिनिधियों एवं वहां उपस्थित नागरिकों की सहमति से किया गया।

सर्वसम्मति से मोक्षधाम जाने वालों एवं वहां कार्य करने वालों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिसमें मोक्षधाम के रखरखाव, संचालन, वहां प्रतिदिन साफ-सफाई एवं देखरेख करने वाले कर्मचारियों के वेतन एवं लकड़ी, छेना उपलब्ध कराने के एवज में एक निश्चित राशि का निर्धारण कर रसीद काटना तथा मोक्षधाम में किसी भी तरह के निर्माण या जीर्णोद्धार के लिए समिति में प्रस्ताव पास कर समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों, शासकीय व निजी संस्थानों तथा जन सहयोग लेकर मोक्षधाम के समुचित, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी एकमत से तैयार हुए।

समिति के संरक्षक के रूप में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल एवं चेंबर आफ कामर्स अध्यक्ष जुगल भट्टर के साथ नगर के उपस्थित कुछ वरिष्ठ जनों को सम्मिलित किया गया।

साथ ही मोक्षधाम सेवा समिति के संचालन के लिए उपस्थित सदस्यों की सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी बबलू साहू, अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज यदु, उपाध्यक्ष देवीदास अग्रवाल, सचिव अभिषेक तिवारी,सहसचिव प्रदीप महेश्वरी,कोषाध्यक्ष श्रद्धानंद अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल को दायित्व सभी की सहमति से दिए गए तथा सलाहकार एवं कार्यकारिणी मे बैठक मे उपस्थित श्याम सुंदर केशरवानी,कैलाश सोनी,लक्ष्मी साहू,संतोष पटेल,कृष्णानंद अग्रवाल, संजय पांडेय,संजय नारायण केशरवानी,पुरूषोत्तम सोनी, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, विजय केशरवानी (राजू), प्रदीप साहू,राजेश केशरवानी (बाबा),रोहित साहू, अक्षर अग्रवाल, संदीप साहू,अमित केशरवानी,पीयूष मिश्रा, शिवप्रकाश तिवारी, आलोक अग्रवाल, गोल्डी मरैय्या, मुनवा साहू, कमल, टंडन, हेमंत वर्मा, वासुदेव ठाकुर, कृष्णा द्विवेदी ने अपनी सेवा देने के लिए सहमति जताई। यह समिति मोक्षधाम का कार्य 1 जनवरी 2022 से संभालेगी। उक्त बैठक में क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा ने मोक्षधाम के लिए स्वर्ग रथ(शव वाहन)देने की घोषणा भी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news