बलौदा बाजार

उपार्जन केंद्रों में खरीदी के धान सुरक्षित, विभागीय सतर्कता आई काम
31-Dec-2021 4:46 PM
उपार्जन केंद्रों में खरीदी के धान सुरक्षित, विभागीय सतर्कता आई काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 31 दिसंबर।
मौसम विभाग की चेतावनी की वजह प्रशासनिक निर्देश का पालन किए जाने से क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी किए गए धान सुरक्षित रखने में समितियों को नुकसानी से बचानें में सफलता मिली है।  बीती शाम को खरीदी किए गए धान ही डंप नहीं हो पाने से कुछ उपार्जन केंद्रों में धान भीगने की खबर है । जिसे बारदाना पलटी कर बचानें के प्रयास में समितियों के प्रबंधकों कार्यकारिणी पदाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के प्रयास जारी हैं। क्षेत्र के सभी शाखा प्रबन्धको पर्यवेक्षकों प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम तहसीलदार द्वारा उपार्जन केंद्रों में पहुंचकर हालात की जानकारी ली जा रही है। कुल मिलाकर पूरे जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे धानों को सुरक्षित रखने में सफलता मिली है ।

मौसम विभाग की सूचना काम आई
प्रदेश में 26 से 29 दिसम्बर को प्राकृतिक आपदा घनघोर बारिश आंधी तूफान ओला बृष्टि की चेतावनी काम आई ।जिसके कारण शासन प्रशासन जान माल की नुकसानी पर सतर्क हो गया। उक्त परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर सुनील जैन बलौदाबाजार द्वारा उपार्जन केंद्रों पर खरीदे गए धान के यथास्थिति की जानकारी लेते हुए ताल पत्री से ढंककर पूर्ण सुरक्षित रखने के अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए । जिसका अक्षरश: पालन कर जिले में करोड़ों अरबों के नुकसान से बचानें में सफलता मिली है ।

उपार्जन केंद्रों के धान सुरक्षित
कलेक्टर के पूर्व निर्देश का निर्देश काम आया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम अनुपम तिवारी, तहसीलदार विवेक पटेल, सौरभ चौरसिया, राधेश्याम वर्मा ,पंकज बघेल  का लगातार मॉनिटरिंग, सहकारिता विभाग के अधिकारियों शाखा बैंकों के अधिकारियों समिति प्रबंधकों संचालक समितियों सभी को सतर्कता काम आई ।जिसमें क्षेत्र के करोड़ों अरबों रुपयों के धान ताल पत्रियो से ढंक कर आपदा के पूर्व सुरक्षित रख लिया गया है।क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों के हालात का जायजा लेने पर मात्र 28 दिसम्बर को खरीदी के धान डंप के अभाव में कुछ केंद्रों में भीगे हैं ।जिसे भी बारदाना पलटी कर बचाया जाते देखा गया है ।गौर तलब हो कि कसडोल तहसील क्षेत्र के 230 ग्रामों की खरीफ फसल धान खरीदी हेतु किसानों की सुविधा के मद्देनजर शाखा बैंकों सहित समितियों उपार्जन केंद्रों में विस्तार किया गया है ।

शाखा बैंकों सहित समितियों का विस्तार
कसडोल तहसील क्षेत्र में एकमात्र जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कसडोल के अंतर्गत 230 ग्रामों के लिए 14 कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से सीमित उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी हो रहा था। जो अब क्षेत्र के टुंड्रा एवं बया जिला सहकारी बैंक शाखा की स्थापना के साथ समितियों एवम उपार्जन केंद्रों का जनसुविधा की दृष्टि से समितियों एवम उपार्जन केंद्रों का विस्तार किया गया है।

शाखा प्रबंधक कसडोल जे आर लहरी से मिली जानकारी के अनुसार 4 समितियों का विस्तार कर 10 समितियों के माध्यम 14 उपार्जन केंद्र संचालित है। इसी तरह टुंड्रा शाखा प्रबंधक शिवकुमार साहू से मिली जानकारी के अनुसार 4 की जगह 9 समितियों का विस्तार कर 9 उपार्जन केंद्रों तथा बया शाखा बैंक प्रबंधक अशोक पटेल नें बताया है कि 4 की जगह 8 समितियों की स्थापना कर 9 उपार्जन केंद्रों के माध्यम तहसील क्षेत्र के 230 ग्रामों के किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। इस तरह आज की स्थिति में कुल 14 समितियों की जगह 21 समितियों की स्थापना के साथ साथ 32 उपार्जन केंद्रों की स्थापना कर धान खरीदी समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। उक्त तीनों शाखा प्रबन्धको नें पूछने पर बताता है कि मौसम विभाग की सूचना एवम जिला कलेक्टर बलौदाबाजार के पूर्व निर्देश पर सभी उपार्जन केंद्रों के संग्रहित धानों को ताल पत्री आपदा के पूर्व सुरक्षित रखा जा चुका है।     

   
क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों के धान सुरक्षित
उक्त अधिकारियों में अपनें क्षेत्रों के सम्बद्ध उपार्जन केंद्रों का टीम के साथ जायजा लेने के बाद 28 दिसंबर की शाम को शाम 6 बजे अचानक बारिश ओला वृष्टि से खरीदी के धान डंप नहीं हो पाने से प्रभावित हुआ है। जिसे 29 दिसंबर को ही बारदाना पाला कर धान सुरक्षित कर लिया गया है। इस तरह प्रशासनिक निर्देश विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की सक्रियता से क्षेत्र के 28 दिसंबर 2021 तक उक्त तीनों शाखा बैकों के 21 समितियों के 32 उपार्जन केंद्रों में परिवहन शेष 3,85 112 क्विंटल करीब धान सुरक्षित रखने में कामयाबी मिली है। जिससे बारिश और ओला वृष्टि की आकस्मिक विपदा से करोणों की क्षति को बचानें में सफलता मिली है। बताया गया है कि दो दिनों की 48 घण्टे की वृष्टि जो अभी भी बदली के साथ सम्भावित है 1 सप्ताह बाद जमीन सूखने पर खरीदी शूरु होनें की संम्भावना व्यक्त किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news