बलौदा बाजार

नकली शराब बनाने का सामान सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
01-Jan-2022 4:06 PM
नकली शराब बनाने का सामान सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जनवरी।
नकली व अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लवन चौकी के कुम्हारी गांव में दो दिन पहले पकड़ाई अवैध शराब फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी चनकापुर थाना खापरखेड़ा जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी उमेश कुमार कुर्रे को पुलिस ने गरिफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। आरोपियों द्वारा नकली शराब बनाने के लिए 1 लीटर सॉल्वेंट में 2 लीटर पानी, कलर तथा गुड़ की चाशनी मिलाकर शराब बनाया जाता था। नकली होलोग्राम वाला ढक्कन से शीशी पैकिंग पश्चात नकली स्टीकर से लेवल का काम बड़ी सफाई से किया जाता था, जिससे शराब की शीशी बिल्कुल असली लगे। आरोपियों द्वारा इन दो सालों के दौरान क्षेत्र में लगभग लगभग 40 लाख रूपए का नकली शराब बेचा जा चुका है। मामले में पुलिस चौकी लवन में अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी भरत ठाकुर निवासी ग्राम कुम्हारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

आरोपी भरत ठाकुर को शराब बनाने एवं उसे पैकिंग के लिए नकली होलोग्राम वाला ढक्कन, स्टीकर एवं सॉल्वेंट, नागपुर महाराष्ट्र से उमेश कुमार ही सप्लाई करता था। उमेश कुमार पहले से ही नागपुर में नकली शराब बनाने का अवैध कार्य कर रहा है। बीते 02 वर्षों में लगभग 50,000 नकली होलोग्राम वाले ढक्कन, स्टीकर सांथ ही साल्वेंट आरोपी उमेश कुमार द्वारा नागपुर महाराष्ट्र से कुम्हारी मे दूसरे आरोपी भरत ठाकुर तक सप्लाई किया जा चुका था।

नकली शराब बनाने के लिए इस माल सप्लाई चैन को तोडऩे के लिए दूसरे आरोपी उमेश कुमार की गिरफ्तारी अत्यंत आवश्यक थी। कि इसके लिए निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी कसडोल, संजीव राजपूत, आरक्षक गोवर्धन राय, कमलेश बर्मन एवं सुजीत तंबोली की पुलिस टीम नागपुर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया था। कि प्रकरण मे 31 दिसम्बर को आरोपी उमेश कुमार कुर्रे चनकापुर थाना खापर खेड़ा जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार का चौकी लवन लाया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाही की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news