बलौदा बाजार

सीईओ को सील मुहर देकर टीआई से नाराज सरपंच संघ लामबंद
01-Jan-2022 4:12 PM
सीईओ को सील मुहर देकर टीआई से नाराज सरपंच संघ लामबंद

जिपं अध्यक्ष ने दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बलौदाबाजार, 1 जनवरी।
ग्राम पंचायत खैदा मासिक बैठक के दौरान सरपंच सचिव के साथ हुएं दुर्वव्यहार व जान से मारने की धमकी एवं शासकीय रिकार्ड को छिनकर फाडऩे की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाही नहीं करने के संबंध में सरपंच संघ पुलिस थाना गए थे। किंतु थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाही करने के बजाय सरपंच संघ के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसके कारण सरपंच संघ के सदस्यों में भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। जिस कारण  सरपंच  संघ ने सीईओ को  क्षेत्र के 108 सरपंचों का सील मुहर सौंपा गया। सरपंच संघ ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाही नहीं होती तब तक सरपंच संघ कलम बंद हड़ताल में रहेंगे।

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सरपंच संघ के सदस्यों के मध्य  पहुंचकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए व आला अधिकारियों से बात की साथ ही त्वरित व उचित कार्रवाई का निर्देश दिए जिस को तत्काल उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाही की प्रक्रिया की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news