बलौदा बाजार

हिमाचल में ट्रक से मार्बल उतारते दो की मौत
03-Jan-2022 1:29 PM
हिमाचल में ट्रक से मार्बल उतारते दो की मौत

एंबुलेंस से लाया जा रहा बलौदाबाजार, गांव में शोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश में ट्रक से मार्बल उतारते समय झबड़ी के जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, उनके शव को एंबुलेंस से झबड़ी लाया जा रहा है।
इसके लिए पूर्व विधायक व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूरे दिन हिमाचल प्रदेश व झबड़ी के संपर्क में लगे रहे। उन्होंने कांट्रेक्टर से दोनों मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये का चेक दिलवाने के बाद रवाना किए जाने की बात कही।

फिलहाल शव के इंतजार में स्वजन व पूरे ग्रामीण हैं। स्वजनों ने बताया कि शव व स्वजनों को लेकर एक एंबुलेंस व एक टैंपो ट्रैक्स गाड़ी रविवार को शाम करीब चार बजे निकली है जिसकी सोमवार को देर रात तक पहुंचने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम पंचायत झबड़ी निवासी शिव कुमार कौशिक पिता जगदीश कौशिक (33), मोहन पिता फिरत राम कैवर्त्य (29), मोहित पिता फिरतु राम कैवर्त्य (32), तुला राम वर्मा पिता नानकुन वर्मा (36), केदार पिता रामप्रसाद वर्मा (36), फिरू राम पिता चैन सिंह केंवट (48), रमेश पिता सोनसाय पटेल (48), महावीर पिता शंकर कौशिक (26), धनंजय पिता शंकर कौशिक (26), घनश्याम पिता छबिलाल पटेल (45), ब्योमेश चंद पिता धनी राम पटेल (22), विजय पिता रति राम पटेल (23) सहित कुछ ग्रामीण अपने परिवार सहित करीब एक वर्ष पूर्व से हिमाचल प्रदेश कमाने खाने गए हुए हैं जो सभी ऊना के विपिन मदान पिता राम नारायण मदान की कंपनी में राजमिस्त्री व देहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

ये सभी हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक निर्माणाधीन मकान के लिए ट्रक में लाए गए मार्बल व ग्रेनाइट के बड़े-बड़े टुकड़ों को उतार रहे थे। तभी अचानक कई मार्बल एक साथ मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें झबड़ी निवासी शिवकुमार कौशिक व मोहन कैवत्र्य की मौत हो गई, वहीं तुला राम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया व केदार केंवट को मामूली चोट आई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया है। मृतक व गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के घर में स्वजन शोक में डूबे हैं।

मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख
पूर्व विधायक व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल दिनभर हिमाचल प्रदेश व झबड़ी में स्वजनों के संपर्क में रहे व बीजेपी के राष्ट्रीय नेता सौदान सिंह व हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क कर मुआवजा दिलाने व झबड़ी गांव के लिए रवाना करने सहयोग में लगे रहे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की ओर से दोनों परिवार को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से तत्काल 25-25 हजार दिया गया है और बाकी 375000-375000 की राशि और दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news