बलौदा बाजार

ठंड बढऩे से हार्टअटैक के मरीज बढ़े, 15 दिन में 9 पहुंचे अस्पताल
17-Jan-2022 2:25 PM
ठंड बढऩे से हार्टअटैक के मरीज बढ़े, 15 दिन में 9 पहुंचे अस्पताल

लिफ्ट भी नहीं है, मरीजों को होती है परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार 17 जनवरी।
बलौदाबाजार जिले में कड़ाके की ठंड में मरीजों का ब्लडप्रेशर अनियंत्रित हो रहा है। मरीज सीने में भारीपन और एंजाइना की शिकायत लेकर कॉर्डियोलॉजी की इमरजेंसी में आ रहे हैं। रविवार को ही दो मरीजों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने से हृदय रोग की समस्या बढऩे के साथ गुर्दा रोगियों की हालत बिगड़ रही है।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीज या तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर रहे हैं या फिर रायपुर रेफर हो रहे हैं। जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश अवस्थी के अनुसार पिछले 15 दिनों में ही हार्ट के 9 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिले की करीब 15 लाख आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में नवनिर्मित विशाल भवन में जिला चिकित्सालय शिफ्ट किया गया था, मगर गंभीर मरीजों का इलाज जिले में हो ऐसी कोई यहां सुविधा नहीं है। 100 प्रतिशत गंभीर मरीज रायपुर रेफर हो रहे हैं।

अस्पताल अत्याधुनिक पैथोलॉजी, डिजिटल एक्स-रे, सोनाग्राफी, फिजियोथैरेपी एवं 2 ऑक्सीजन प्लांट से लैैस है। अत्याधुनिक मशीनों व उपकरणों से लैस होने के बावजूद डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की कमी के चलते मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। अस्पताल में डॉक्टरों के कुल स्वीकृत पद 18 है, जिसके सापेक्ष यहां मात्र 11 डाक्टरों की तैनाती है। उनमें से भी आधे डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति है। यहां स्थायी रूप से निश्चेतना विशेषज्ञ एवं एक कार्डियोलॉजिस्ट सहित हड्डी रोग संबंधी ऑपरेशन के लिए सीआर्म मशीन की सख्त जरूरत है। जिला अस्पताल बहुमंजिला होने की वजह से यहां गंभीर मरीजों को उपर के वार्डों में भर्ती करने के लिए लिफ्ट की जरूरत है मगर यहां वह भी नहीं है। सुबह 4 से 9 तक हार्ड अटैक का खतरा अधिक आरोग्य चिकित्सालय के एमडी डॉक्टर कल्याण स्वरूप मिश्रा ने बताया कि पिछले 8 से 10 दिनों से ह्रदय संबंधी समस्या को लेकर इलाज के लिए काफी मरीज पहुंच रहे हैं, सर्दी के मौसम में ही फिब्रिनोजन नामक पदार्थ शरीर में बनने लगता है, जिसके कारण खून गाढ़ा होने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जब ब्रेन में खून पहुंचने से रुकावट आती है तो हार्ड अटैक होता है, जिसको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी है उन लोगों को सुबह 4 से 9 बजे तक हार्ड अटैक का खतरा सबसे अधिक रहता है, ऐसे मरीज इस ठंड में मॉर्निंग वॉक पर भी ना निकले।

गुनगुने पानी का सेवन करें
ह्रदय रोग से बचाव के लिए डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि मौसम में गुनगुने पानी अधिक पीए, ताकि चीजों के साथ बाजार की चीजें खाने से बचें मौसमी फल का सेवन करें। चिकनाई का सेवन कम से कम करें डायबिटीज के मरीज लिपिड प्रोफाइल और शुगर की जांच और 2 माह में कराएं।

नया प्रसूति गृह में डॉक्टरों की नियुक्ति ही नहीं कि
जिला अस्पताल के बाजू में एमसीएम भवन में प्रसूति गृह तथा शिशु वार्ड कुछ माह पहले ही प्रारंभ किया गया, मगर यहां एक भी डॉक्टरों की अलग से नियुक्ति नहीं की गई है। जिला अस्पताल के ही स्टाफ नर्स डॉक्टरों के भरोसे यह अस्पताल चल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news