बलौदा बाजार

एटीएम सेंसर वायर काटकर चोरी का प्रयास, असफल
17-Jan-2022 4:03 PM
एटीएम सेंसर वायर काटकर चोरी का प्रयास, असफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 जनवरी।
बलौदाबाजार नगर के व्यस्ततम गार्डन चौक एवं थाना सिटी कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में 15 जनवरी की रात अज्ञात चोर द्वारा एटीएम के सेंसर वायर आदि को काटकर चोरी कर असफल प्रयास किया गया। समय रहते बैंक के कर्मचारी को मुंबई स्थित कमांड सेंटर से रात्रि में ही सूचना मिल जाने की वजह मौके पर पहुंचने के चलते चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया, वहीं इस प्रमुख स्थान पर स्थित एटीएम में चोरी का प्रयास से पुलिस के गश्त को लेकर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। इस संबंध में प्रार्थी दुष्यंत कुमार जो एक्सिस बैंकबलौदा बाजार में ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है, उसे 15 जनवरी की रात्रि करीब 2 बज के 28 मिनट में एक्सिस बैंक कमांडर सेंटर मुंबई से फोन आया, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने की सूचना प्रार्थी को दी गई।

इसके पश्चात प्रार्थी तत्काल बैंक के सामने लगे एटीएम पहुंचा तो देखा कि बैंक के एटीएम में लगे 3 कैमरे का स्प्रे पेंट छिडक़ा गया था और एटीएम सेंसर वायर को काट दिया गया था। अलार्म बज रहा था सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिना नंबर के स्कॉर्पियो वाहन में आकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में काला पेंट स्प्रे कर अंदर प्रवेश कर एटीएम सेंसर वायर को काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया, परंतु अलार्म बजते ही अज्ञात व्यक्ति भाग गया।जिसकी शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में भादवि की धारा 380 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अधिकांश एटीएम में सुरक्षाकर्मी नहीं
जिला मुख्यालय में 1 दर्जन से अधिक शासकीय व निजी बैंक स्थित है, इसमें से अधिकांश बैंकों के एटीएम सुरक्षाकर्मी नहीं है, जिससे चोरी की घटना होने की संभावना बनी रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news