बालोद

पट्टे की राशि 12 किश्तों में जमा कराने मंत्री अनिला से मिले कारोबारी
03-Feb-2022 2:52 PM
पट्टे की राशि 12 किश्तों में जमा कराने मंत्री अनिला से मिले कारोबारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 फरवरी। 
क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर दल्लीराजहरा वासियों को पट्टे की राशि को एक मुश्त की बजाए 12 किश्तों में जमा कराने की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है।

इस संदर्भ मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाघवानी एवं नगर के व्यापारी बंधुओं ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री भेंडिय़ा से मुलाकात कर उनसे चर्चा कर बताया कि शासन द्वारा स्थाई पट्टा दिये जाने हेतु एक मुश्त राशि जमा करवाने की बात कही जा रही है।

व्यापारी संघ एवं लोगों ने बताया कि वर्तमान में राजहरा की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, निरंतर घटती आबादी के चलते यहां का व्यापार सीमट सा गया है। ऐसे में व्यापारियों व नगर वासियों के लिए एक मुश्त राशि जमा करना संभव नहीं है। यदि उक्त राशि को 12 किश्तों मे जमा करने की छुट प्रदान की जाती है तो लोगों को काफी राहत होगी।

राजहरा व्यापारी संघ एवं नगर वासियों की इस समस्या को देखते हुए केबिनेट मंत्री ने इस संबंध में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को तत्काल पत्र लिखकर बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र डौंडीलोहारा के अंतगर्त दल्लीराजहरा माइंस क्षेत्र है। पिछले कुछ वर्षों से यहां की आबादी बहुत कम हो गई है, कम होती आबादी के चलते यहां का व्यापार काफी प्रभावित हुआ है।

वर्तमान में राजहरा नगर के 270 एकड़ भूमि पर निवासरत लोगों को शासन द्वारा स्थाई पट्टा दिए जाने का प्रस्ताव है, शासन द्वारा तय प्रीमियम की राशि एक मुश्त अदा कर पाने मे असमर्थता बताते हुए, तय प्रीमियम की राशि 12 किश्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की जावे, ताकि राजहरा के व्यापारियों व आम नागरिकों को प्रीमियम की राशि जमा करने मे सुविधा उपलब्ध हो और वे शासन द्वारा तय राशि को सुगमता से जमा कर सकें।

राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाघवानी ने मंत्री अनिला  द्वारा नगर के व्यापारियों व आम जन मानस की परेशानियों को देखते हुए, गंभीरता पूवक उन्होंने तत्काल इस संबंध में प्रदेश के राजस्व मंत्री को पत्र लिखकर प्रीमियम की राशि को किश्तो में जमा करवाने का आग्रह किया गया है। इसके लिए राजहरा व्यापारी संघ मंत्री अनिला भेंडिय़ा व उनके प्रतिनिधि पीयूष के प्रति आभार जताया है।

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने भी मंत्री अनिला भेंडिया के इस प्रयास के प्रति आभार जताया, वहीं उन्होंने बताया कि राजहरा मे शव वाहन की कमी को देखते हुए मंत्री ने तत्काल कलेक्टर को पत्र लिखकर डीएमएफ फंड से शव वाहन क्रय करनें हेतु र्निदेशित किया गया था। जिस पर कलेक्टर ने उक्त वाहन के क्रय करने के लिए नगर पालिका दल्लीराजहरा को 15 लाख रुपयों प्रदान कर दिया गया है। जल्द नगर पालिका द्वारा उकत वाहन क्रय किया जावेगा। इसके लिए भी नपा अध्यक्ष ने राजहरा वासियों की तरफ से मंत्री को आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news