गरियाबंद

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में दूरगामी परिणाम देने वाला बजट-रामकुमार
03-Feb-2022 5:07 PM
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में दूरगामी परिणाम देने वाला बजट-रामकुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। 
केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2022-23 पेश किया गया। जिसमे देश को भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत जिसमें देश का हर नागरिक अपने आप में सक्षम हुनर मंद और आत्मनिर्भर हो और आने वाले पीढ़ी के लिए एक समृद्धशाली भारत के निर्माण यह बजट दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा। अन्नदाता किसानों का ध्यान रखते हुए किसानों की आय दुगुना करने कृषि के क्षेत्र में अलग बजट का प्रावधान किया गया है। 60 लाख युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना बनाया गया है। गरीबों को चिंता मुक्त करने हेतु पक्का आवास की योजना के अन्तर्गत 48000 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति कारी कदम उठाते हुए सरकार द्वारा दूरदर्शन में 200 चैनल के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के लिए अलग चैनल का प्रावधान किया गया है, जो वैश्विक महामारी जैसे काल में बच्चों के शिक्षा हेतु मिल का पत्थर साबित होगा।

अर्थव्यवस्था को शिखर तक  पहुंचाने में मदद करेगी
भाजपा अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों के क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्री ने वैश्विक परिस्थितियों के अनुरुप बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें नगरीय ढांचागत विकास व ग्रामीण विकास को सुदृढ़ करने वाले विभिन्न प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है। जो देश की अर्थव्यवस्था को शिखर तक पहुंचाने में मदद करेगी। बजट में 80 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास तथा तीन करोड़ 80 लाख परिवारों में नल से जल पहुंचाने का प्रावधान भी किए गए हैं। रसायन मुक्त व आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, किसान ड्रोन, डिजिटल सर्विस व एग्री यूनिवर्सिटी के प्रावधान कृषि व सहकारिता क्षेत्र में काफी प्रभावी सिद्ध होंगे। इसी प्रकार से वर्ष 2023 को ‘मोटा अनाज वर्ष’ घोषित करने से असिंचित क्षेत्रों में भी उत्पादन संभव होगा। किसानों को वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। देश में 5जी प्रारंभ होने व 25000 किलोमीटर की नया सडक़ निर्माण, 3 वर्षों में 400 नये ट्रेन के संचालन से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग से कनेक्टेड व एटीएम का जाल बिछाने से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा। नेता द्वय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण को केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को साकार करने वाले केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है।

खेती को आधुनिक कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम होगा - देवांगन
भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा 39.45 लाख करोड़ रुपए का इस बजट में राजकोषीय घाटा 4.9 प्रतिशत तक रखने का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार ने देश को सशक्त बनाने वाली कई परियोजनाओं पर आगे बढऩे का संकल्प दिखाया है तथा अगले 25 वर्षों में देश को महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखा है। इस बजट में 9.2 प्रतिशत विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटलीकरण पर विशेष जोर दिया है। किसानों के खाते में 2.37 लाख करोड़ रुपए क एम.एस.पी. सीधे ट्रांसफर करने की घोषणा की है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल एवं जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा खेती को आधुनिक कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम होगा। सोलर पैनल निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा। नदियों को जोडक़र विशेष पिछड़े इलाकों में खेती के माध्यम से खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा का 2022- 23 में शुरुआत होगा। रक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में युवाओं को अवसर मिलेगा। मोदी सरकार ने मेड इन इंडिया के माध्यम से 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा तथा सडक़ों की जाल बिछाते हुए 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। मोदी सरकार ने देश के नागरिकों को छत देने के लिए पीएम आवास के तहत 80 लाख आवास निर्माण के लिए 40 हजार करोड़ बजट का आवंटन किया है। बजट में किसान, युवा, महिला, कारपोरेट जगत, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत को गति देने का प्रयास किया गया है।

गांव के गरीब के लिए कुछ नहीं है-गिरधारी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू ने कहा कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। कहा कि बजट में देखने लायक कुछ नहीं है। कई सारी ऐसी घोषणाएं सुनीं हुई है। आम बजट में गांव के गरीब के लिये कुछ नहीं है। देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, जिसपर भी कुछ नहीं है। मोदी सरकार विफल अर्थव्यवस्था, निरंतर मूल्य वृद्धि, असहनीय बेरोजगारी किसी पर ध्यान नहीं दिया है। इस बजट में नहीं किसानों कि आय दुगुनी करने तथा देश में लगातार बढ़ रहे महंगाई के को लेकर कुछ नहीं है। कुल मिलाकर यह बजट निराशजनक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news