गरियाबंद

महावीर जयंती पर नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं चश्मा वितरण
22-Apr-2024 2:44 PM
महावीर जयंती पर नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं चश्मा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 अप्रैल।
भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में मनोहर बहु मण्डल के तत्वाधान में श्री अरबिंदो नेत्रालय के सहयोग से शुभम के मार्ट भवन में नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे संचालित रहा। जिसमें अंचल से सैकड़ो नेत्र रोगियों ने अपनी आंख का जाँच करवाया। कार्यक्रम में श्री अरबिंदो नेत्रालय के एमडी डॉ. आनंद सक्सेना को समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रज्ञा चंद्रवंशी, डॉ. शिवानी शर्मा, पायल साहू, मुकुल प्रधान, विक्रम गिरधर, विभवनाथ पाण्डेय, जयललिता मानिकपूरी, राखी गोस्वामी, रौशनी भुआर्य, मनीषा नाग, गणेश यादव, महेंद्र साहू,मोहन साहू का सराहनीय योगदान रहा। 

आयोजक समिति मनोहर बहु मण्डल परिवार की ओर से मोनिका पारख, ज्योति बंगानी, राजकुमारी चौरडिय़ा, पुष्पा बोथरा, ललिता दुग्गड़, शशि गोलछा, संगीता पारख, आभा बंगानी, नीतू रायसोनी, नीतू पारख, मंजू रायसोनी, कविता पारख, रेखा पारख, मोनिका पारख, कविता बंगानी, सोनाली बंगानी, जय श्री पारख, कविता झबक आदि का सराहनीय योगदान रहा। मण्डल के सफल आयोजन के लिए डॉ. राजेंद्र गदिया, डॉ. अनुज जैन, डॉ.सिद्धार्थ डागा, डॉ. गायत्री डागा, डॉ. अदिति बंगानी, डॉ. युक्ति कोचर, डॉ. गरिमा भंडारी, डॉ. हर्षित कांकरिया, डॉ. श्रेया सिंघई, डॉ. प्रगेश जैन, डॉ. प्रियल टाटिया, डॉ. ऊर्जा टाटिया ने बधाई दी। 

विधायक इंद्रकुमार साहू ने शिविर के सफल आयोजन के लिए दी बधाई
नेत्र जांच शिविर में अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू शामिल हुए। विधायक श्री साहू ने महावीर जयंती की बधाई देते हुए आयोजक समिति की तारीफ करते हुए इसे जनकल्याणकारी कार्य बताया। इस दौरान अजीत चौधरी, सिंटू जैन, नागेन्द्र वर्मा, सूरज साहू, मनीष चौधरी, मुकेश ढिढ़ी, सुरेश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news