बालोद

आबकारी अफसर बन शराब दुकान में रौब दिखाने की कोशिश, जुर्म दर्ज
03-Feb-2022 5:33 PM
आबकारी अफसर बन शराब दुकान में रौब दिखाने की कोशिश, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 फरवरी। दल्लीराजहरा का युवक खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बता मदिरा दुकान में जबरदस्ती घुस रौब दिखाने की कोशिश करने लगा।  घटना 1 फरवरी रात्रि के 9 बजे के आसपास की है, उस समय दुकान में मौजूद सेल्समैन लव कुमार यादव पिता सुखित राम यादव हिसाब किताब करने में व्यस्त था, उसी दौरान अजय कुमार खरे गांधी चौक वार्ड क्र 20 राजहरा निवासी ने जबरदस्ती दुकान में घुसकर लूज पेटी व लाकर को दुर्ग संभाग का आबकारी अधिकारी बताकर चेक कर रहा था, जब उस व्यक्ति से परिचय कार्ड मांगने पर तुम होते कौन हो मुझसे परिचय कार्ड मांगने वाले करके गाली गलौज किया और कैश लॉकर को खोलने का प्रयास किया। जिसको मना करने पर धक्का-मुक्की करने लगा शराब पेटी चेक करके इसको काउण्टर में निकालो करके बोलने लगा।

उक्त घटना की जानकारी बाहर आकर सुरक्षा कर्मी सोमन कुमार चित्रसेन देवदास देशी मदिरा के सुपरवाईजर विजय कुमार को बताने पर बड़ी मुश्किल से उस युवक को काबू किया गया। घटना की सूचना आबकारी उपनिरीक्षक एसआर भाण्डेकर को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया है। आबकारी विभाग का अधिकारी बताने वाले युवक अजय कुमार खरे के खिलाफ दल्लीराजहरा थाने में शिकायत दर्ज की गई। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भा दं सं 1860 धारा 186, 294, 452 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news