गरियाबंद

कोलियारी-लखना मार्ग 3 साल से क्षतिग्रस्त, हो रहे हादसे
04-Feb-2022 3:16 PM
कोलियारी-लखना मार्ग 3 साल से क्षतिग्रस्त, हो रहे हादसे

लाखों की सडक़ की कोई सुध लेने वाला नहीं है - आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी ।
समीपस्थ ग्राम लखना (कोलियारी) मार्ग पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। इस मार्ग में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। बुधवार को ही इस मार्ग में पिकअप पलट गया, हालांकि इस घटना में किसी की हताहत नहीं हुई है।
ग्रामवासी लखना संतोष यादव, खूबलाल यादव, राकेश यादव आदि ने बताया कि इस मार्ग में आने जाने वाले रहगीरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे गिरकर आए दिन राहगीर चोटिल होते रहते हैं।

आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधरी ने बताया कि 2018 में महानदी के रौद्र रूप से कोलियारी लखना मार्ग कटकर बह गया है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बाढ़ के पानी से 10 फीट से ज्यादा कट गया है। यहां पर बड़ा गड्ढा भी हो गया है, जिसमें पानी भरा है। इस रास्ते से लोगों का आवागमन बाधित है। इस कटी हुई सडक़ से निकलते समय कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है।

उन्होंने बताया कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कोई पहल नहीं की है। मार्ग को बनाने के लिए ग्रामवासी क्षेत्र के विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।

आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि यह मार्ग नवापारा से चम्पारण जाने वाला शर्टकट मार्ग है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक चम्पारण राज्य ही देश और विदेशों में भी प्रसिद्ध है, लेकिन यहां पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

श्री चक्रधारी ने बताया कि लगभग 95 लाख की लागत से बना यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग के मरम्मत के लिए ग्रामवासी लगातार विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रतिनिधियों को मांग कर हैं। लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी दशा देखने नहीं पहुंच रहे हैं। आप नेता चक्रधारी सहित आसपास के गांव के लोगों ने उक्त मार्ग को अतिशीघ्र मरम्मत करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news