गरियाबंद

कुल्हाड़ी घाट के बन सिंह ने राहुल के साथ खाना खाया
04-Feb-2022 4:01 PM
कुल्हाड़ी घाट के बन सिंह ने राहुल के साथ खाना खाया

राजीव गांधी से मिलाया था हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी।
सांसद राहुल गांधी ने कल छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ भोजन किया। भोजन करने वालों में मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट के बन सिंह भी शामिल थे। उन्होंने 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री  राजीव गांधी के कुल्हाड़ी घाट प्रवास के दौरान उनसे हाथ मिलाया था और अब  राहुल गांधी के बगल में बैठकर भोजन किया। राहुल गांधी को बन सिंह ने इस संबंध में बताया तो उन्होंने खुशी जतायी।

 बन सिंह ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक योजना के माध्यम से संग्रहण की अच्छी राशि मिल रही है, जिससे संग्राहक बहुत खुश हैं।  राहुल गांधी ने राजीव गांधी न्याय योजना के हितग्राही भागवत साहू से भी चर्चा की, वे भी उनके बगल में बैठे थे। पंगत में राजीव गांधी न्याय योजना, किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राही शामिल थे।

पंगत में सांसद  राहुल गांधी के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम के साथ  सचिन राव भी बैठे। गांधीवादी विचारकों ने भी  राहुल गांधी के साथ भोजन किया।

गोधन न्याय योजना की हितग्राही धरसींवा से आई शकुन वर्मा ने भी श्री गांधी के साथ भोजन किया। उन्होंने बताया कि योजना के फलस्वरूप गोबर बेचकर उन्होंने 60 हजार रुपये की राशि कमाई और इस बचत से अपने सपनों को पूरा किया। खेती के अलावा गोबर बेचने से मिली आय से अब बचत काफी बढ़ गई है।

अभनपुर से आए युवा मितान क्लब के सदस्य पुराणिक साहू ने भी श्री गांधी के साथ भोजन किया और बताया कि युवाओं की गतिविधियां बढ़ाने के लिए मितान क्लब काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
नवागांव सरपंच भागवत साहू ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वह क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू के आशीर्वाद से हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news