कोण्डागांव

शराब पीकर वाहन चलाने चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई
04-Feb-2022 10:18 PM
शराब पीकर वाहन चलाने चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

कोण्डागांव, 4 फरवरी। पुलिस द्वारा एनएच मार्ग 30 पर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करने के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस आदेश से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।

इसी कड़ी में मेटाडोर  सीजी 4 एलबी 7377 का वाहन चालक हवनराम यादव (30) वर्ष निवासी बफना के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर कर एनएच मार्ग 30 पर वाहन चलाते पाए जाने पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई। इसके तहत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा तैयार कर न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया। सत्र न्यायालय द्वारा 10 हजार रुपए के अर्थदंड से चालक को दण्डित किया गया। इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डे, यातायात स्टाफ का योगदान रहा। शराब पीकर वाहन चालकों पर आगे भी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news