बालोद

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, 6 की तलाश
05-Feb-2022 4:02 PM
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, 6 की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 5 फरवरी।
देशभर के कई राज्यों में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के पहले डायरेक्टर को बालोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, यहां पर इस कंपनी की स्थापना 1983 में इस कंपनी की स्थापना की गई। बालोद पुलिस द्वारा भंज नगर जिला गंजाम ओडिशा से दुर्गाप्रसाद षड़ंगी को गिरफ्तार किया गया है, दो अन्य आरोपी तक बालोद पुलिस की टीम पहुंची थी उनका नाम विजय कुमार रात्रे है और उनका निधन हो चुका है। इस तरह 8 डायरेक्टर में अब 6 डायरेक्टर की गिरफ्तारी शेष है, पुलिस द्वारा धारा 420, 34, 467, 468, 471, 406 आईपीसी 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया गया है।

जिले के 51 निवेशकों का मिला आंकड़ा
चिटफंड कंपनी के पहले डायरेक्टर गिरफ्तार होने पर उन्होंने जानकारी दी कि बालोद जिले में इनका मान्यवास कौन से करीबन 965445 रुपए की ठगी की गई है। इनके द्वारा माइक्रो लीजिंग एवं माइक्रोफाइनेंस चिटफंड कंपनी के नाम से ठगी का काम शुरू हुआ। जिस डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई, उनकी तलाश 2016 से की जा रही थी। इन आरोपियों को विभिन्न प्रदेशों के पुलिस द्वारा पकडऩे का प्रयास किया जा रहा था। परंतु बालोद पुलिस ने इसमें बड़ी सफलता हासिल की बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा एएसआई धरम भुआर्य, आरक्षक भोपसिंह साहू, मुकेश मरकाम की टीम ने इसके लिए राज्यों का दौरा किया और अंत में ओडिशा से गिरफ्तार किया गया।

बालोद थाने में दर्ज था मामला
बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि एक शिकायत आमापारा निवासी दीपक कुमार साहू ने माइक्रो लीजिंग एवं फंडिंग लिमिटेड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के खिलाफ की थी, यहां पर 2 गुना रकम देने के लालच में आकर उन्होंने अपना पैसा निवेश कर दिया था। जांच शुरू हुई इन आरोपियों की तलाश वर्ष 2016 से की जा रही थी, मामले में दुर्गा प्रसाद मिश्रा, उपेंद्र नाथ मिश्रा, काली प्रसाद मिश्रा, बैकुंठ नाथ पटनायक, बनाजा पटनायक बिजॉय लावत्रे,  मिनाती समल और दुर्गा प्रसाद सारंगी हैं। इनके खिलाफ बालोद थाने में अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें पहले आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news