बालोद

खरथुली स्कूल में मनी बसंत पंचमी, मां सरस्वती की पूजा की गई
05-Feb-2022 4:12 PM
खरथुली स्कूल में मनी बसंत पंचमी, मां सरस्वती की पूजा की गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 5 फरवरी ।
शासकीय उच्च, माध्यमिक विद्यालय खरथुली में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा में भाव पूर्ण पूजा अर्चना कर आरती की गई। इस अवसर पर सभी छात्र, छात्राये सरस्वती वंदना का सस्वर गान किया।
सरस्वती के अवतरण दिवस की महत्ता पर शिक्षक गजेंद्र पूरी गोस्वामी ने प्रकाश डालते हुए मां सरस्वती को वागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है, उन्होंने बच्चों को बताया वे विद्या और बुद्धि प्रदाता हैं, संगीत की उत्पत्ति करने के कारण ये संगीत की देवी भी हैं।

प्रदीप साहू एवम राजेश साहू ने बसन्त पंचमी के दिन को इनके प्रकटोत्सव के रूप में  मनाने पर अपने विचार रखे, भीषम चंद्राकर ने ऋग्वेद में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा की विद्यार्थियों को आज के दिन विशेष प्रार्थना करना चाहिए।
अंत में सभी ने सामूहिक श्लोक प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु का स्मरन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news