बालोद

दूरगामी विजन प्रदान करने वाला बजट- लीला शर्मा
05-Feb-2022 4:41 PM
दूरगामी विजन प्रदान करने वाला बजट- लीला शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 5 फरवरी। 
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया। इसके बाद महिला मोर्चा ने बजट को लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बताया है। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इसको सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट बताया है।
 महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय बजट 2022-23 को समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट बताते हुए इस जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट किया है, आगे उन्होने कहा कि, बजट देश के अमृत काल का बजट है। यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी और जन-जन का बजट है। यह बजट एक तरफ कोरोना के कठिन काल के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को दिशा व गति देता है तो वहीं दूसरी ओर आजादी के अमृत काल यानी 75वें वर्ष से लेकर आजादी के 100वें वर्ष तक का ब्लूप्रिंट भी प्रस्तुत करता है।

भाजपा जिला महामंत्री लीला शर्मा एवं संगीता चंद्राकार ने कहा की यह बजट तात्कालिक रूप से आश्वस्त करने वाला मगर साथ ही दूरगामी विजन प्रदान करने वाला दस्तावेज है। वहीं भारत को आत्मनिर्भर बनाने के देशवासियों के सपने को साकार करने की दिशा में यह बजट एक बड़ा कदम है। रक्षा के क्षेत्र में भारत में रक्षा उत्पादन के लिए लागत में दस फीसदी की बढ़ोतरी से हम तेजी के साथ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला साहू ने कहा की इस बजट में गरीबों और वंचित समाज का विशेष ध्यान रखा गया है। अंत्योदय की भावना को मूर्त रूप देते हुए इस बजट में नल से जल, शौचालय, गरीबों के लिए आवास पर बल दिया जाना स्वागत योग्य है। इसके साथ ही किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने का संकल्प भी दिखता है।

भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष भानुमति साहू उपाध्यक्ष सरोज गंगबेर सुलेखा सोनी किरण सिन्हा एवं मंत्री खोमिन साहू रश्मि साहू सोहद्रा टांडेकर मीडिया प्रभारी आरती संचेती कार्यालय प्रभारी नीता साहू सह प्रभारी पूनम साहू ने कहा कि, आज का बजट बहुत अच्छा है, आत्मनिर्भर भारत का एक फाउंडेशन इस बजट के माध्यम से रखा गया है। इनमें कॉरपोरेटिव सेक्टर हो, स्टार्ट अप हो, इंडस्ट्री या कैपिटल इन्वेस्टमेंट हो जैसे रेल, हाइवे आदि हो।

इस बजट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करने का एक बहुत बड़ा अवसर आज प्रस्तुत हुआ है, आगे सभी पदाधिकारियों ने कहा की मध्यम वर्ग के लोगों को रोजगार बहुत आवश्यक होता है। मध्यम वर्ग लोग के लोग राहुल गांधी जैसे नहीं होते। इस बजट से लाखों लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा, इसलिए यह बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news