गरियाबंद

किसानों को उचित लाभ एवं सुविधा मिले-सांसद
06-Feb-2022 5:44 PM
किसानों को उचित लाभ एवं सुविधा मिले-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर भाजपा जिला पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम अग्रवाल के नवीन संस्थान विकास मोटर्स (जान-डियर ट्रैक्टर डीलरशीप) का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में महामुसंद सांसद चुन्नीलाल साहू, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद चुन्नी लाल ने फीता काट कर शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने श्याम अग्रवाल एवं परिवार को बधाई देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के स्तर को ऊपर उठाने एवं आगे बढ़ाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने श्री अग्रवाल से कहा कि शोरूम में किसानों को उचित लाभ एवं सुविधा मिले, इसका ध्यान रखा जाएगा। किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि जान-डियर कंपनी का भव्य शोरूम एवं सर्विस सेन्टर खोला गया है। इसका लाभ निश्चित ही किसानों व उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसमें नई-नई सुविधा, टेक्निोलॉजी होगी, जो किसान भाईयों को ट्रैक्टर चलाने में अलग ही अनुभूति प्रदान करेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे नगर राजिम अब किसानों को आसान तरीके से उच्च टेक्निोलॉजी ट्रैक्टरों की खरीदारी करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने जान-डियर शोरूम के शुभारंभ होने से किसान भाईयों के लिए कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी सौगात बताया। शो रूम के संचालक श्याम अग्रवाल ने कहा कि किसानों को सुविधा व सेवा उपलब्ध कराना संस्थान का पहला दायित्व है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं के बाद किसानों का रूझान संस्थान की ओर बढ़ा है। इसका और विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने सभी अतिथियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर एक कम्पनी है। इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। यहां 36 एचपी से 120 एचपी तक ट्रैक्टर्स की रेंज व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। वहीं  ट्रैक्टरों की सर्विसिंग, विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेगी, जिससे किसानों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर जान डियर के अधिकारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजु नायक, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, नपं. सभापति पुष्पा गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी लिकेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु उपस्थित थे।

इस दौरान गरियाबंद और छुरा के किसान ने ट्रेक्टर खरीदी किया, जिसे सांसद श्री साहू द्वारा चाबी सौंपा गया। अंत विकास अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news