गरियाबंद

स्कूल में मनी बसंत पंचमी
06-Feb-2022 5:57 PM
स्कूल में मनी बसंत पंचमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा मुहल्ला क्लास में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। जिसमें नवप्रवेशी बच्चों के लिए पट्टी पूजन के साथ बच्चों को हाथ पकड़ कर उनकी माताओं एवं शिक्षकों के द्वारा पट्टी पर प्रथम अक्षर मां गणेश का ग ओम स्वस्तिक शून्य जैसे प्रतीक अक्षर व चिन्ह लिखाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में मातृशक्ति पालको में  रानू भोई श्रीमती सुनीता यादव, कृति बया, यशोदा यादव, गोपाल यादव प्रधान पाठक व बाल कैबिनेट की छात्राएं सोनाक्षी निषाद लक्ष्मी साहू वासनी नगारची आरती देवांगन मुस्कान साहू द्वारा मां सरस्वती श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया गया।

गोपाल यादव प्रधान पाठक ने कहा जब बच्चे शिक्षा ग्रहण करने लायक हो जाते हैं तब विद्यारंभ संस्कार किया जाता है इस संस्कार से बच्चों में ज्ञान के प्रति चेतना जागृत होती है। मां सरस्वती का पूजन और यज्ञ करके बच्चों में सामाजिक और नैतिक गुणों की वृद्धि के लिए प्रार्थना किया जाता है, जिससे बच्चों के मस्तिष्क पर सदैव विवेक का नियंत्रण रहे तथा बच्चे बुद्धिमान और मेधावी बने।

मां सरस्वती की आराधना व यज्ञ के साथ शाला में नवप्रवेशी बच्चों के लिए विद्यारंभ संस्कार पट्टी पूजन का कार्यक्रम शाला प्रबंधन समिति एवं पालक वर्ग से माताओं के विशेष सहयोग से प्रतिवर्ष आदर्श शासकीय शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नवापारा में भव्यता से मनाया जाता है, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्वरूप छोटा किये हैं। कुंभज सिंह कश्यप शिक्षक ने कहा बसंत ऋतु  को ऋतुओं का राजा कहते हैं यह दिन मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है।

इस दिन से संपूर्ण ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला तब से प्रकृति में नए जीवन का संचार हुवा। प्रतिवर्ष शिक्षण संस्थाओं में इस प्रकार बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। उपस्थित आतिथियों में रानू भोई ने कहा आध्यात्मिकता के सहारे ही मनुष्य अपने संपूर्ण ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है। इस स्कूल में शिक्षा व संस्कार के साथ-साथ वर्ष भर महापुरुषों की जयंती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्राइवेट स्कूलों की तरह होता है, जिसके कारण इस स्कूल के प्रति पालको का आकर्षण बढ़ा है।

अतिथियों में  कृति बया  जिनके तीन बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं बसंत पंचमी की शुभकामना देते हुए मां सरस्वती की अभिनव वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के शिक्षक गण जिनमें बेनीराम साहू ईश्वर साहू, त्रिपदा बासवार, एकता शर्मा, योगिता साहू की विशेष भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news