गरियाबंद

नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन
06-Feb-2022 5:59 PM
नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 फरवरी। कौंदकेरा में नाली निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने सबसे पहले पंडित जी के मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर कुदाल चलाकर शुभारंभ किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र का यह सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है। नाली निर्माण लोगों की मूलभूत सुविधाएं होती है। कौंदकेरा के विकास में मेरी जहां भी आवश्यकता होगी। वहां यदि मुझे कुछ करने का अवसर मिला तो यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात होगी। हम चाहते हैं कि विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी गांव का नाम पूरे हिंदुस्तान में सबसे ऊपर हो।

उन्होंने अपने मद से पांच लाख स्वीकृत जिन का भूमि पूजन होने से ग्रामवासी बहुत ही प्रसन्न थे। रोहित साहू का ग्रामवासियों के द्वारा आत्मिकता चंदन गुलाल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर शानदार स्वागत किया गया।

सरपंच गणेश डेहरिया ने कहा कि ग्राम विकास के लिए हम सबको मिलजुल कर काम करना है। एकता में ताकत है, अनुशासन आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं। हमारे गांव की प्रमुख समस्या नाली नहीं बनने से होता था, जिस समस्या को लेकर हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय नेता को समस्या से अवगत कराया और गांव की समस्या को देखते हुए तत्काल 5 लाख रूपए की नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया। लगातार रोहित साहू का स्नेह लगातार मिल रहा है। दिन के परिणाम स्वरुप गांव का तेजी से विकास हो रहा है।

कार्यक्रम में उप सरपंच संतोष साहू, पंच सोनमत कुर्रे, ईश्वरी सोनवानी, तामेश्वरी कोमरे, खेलने कोमरे, गोपाल मंडल, रेवती साहू, हिरौंदी साहू, राम भाई साहू, मुलेश्वर साहू, चेतन निषाद, सुनील साहू, चमेली साहू, राजकुमारी साहू, हेमीन साहू, भूषण सेन, गायत्री सेन, रेवती साहू, ओम प्रकाश साहू, सीता ध्रव, कोमल घोगरे पूर्व जनपद सदस्य, हीरा लाल साहू, नारद साहू, मनोज यादव, नारायण साहू, दीनू राम यदु, चमेली साहू आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news