बालोद

चित्रकला में माध्यमिक वर्ग में जानवी, जूनियर वर्ग में लावण्या प्रथम
07-Feb-2022 2:35 PM
चित्रकला में माध्यमिक वर्ग में जानवी, जूनियर वर्ग में लावण्या प्रथम

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 7 फरवरी। 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्मला स्कूल दल्लीराजहरा के चारो छात्रों ने विजय हासिल किया।

जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक वर्ग में निर्मला स्कूल की जानवी साहू ने प्रथम स्थान, समृद्धि कसर द्वितीय स्थान, वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान लावण्या साहनी एवं तृतीय स्थान वैभव यादव ने प्राप्त किया। बालोद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 75 वे आजादी के वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

इसके तहत देशभक्ति थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्मला स्कूल के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्मला स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जोसिया मैरी ने कहा कि निर्मला स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला एवं नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य चीजो में भी रुचि एवं उनका दिमाग विकसित हो सके।

उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई प्रेषित की। इस दौरान स्कूल की प्रबंधक सी सचिता फ्रांसिस, उप प्राचार्या सी अभ्या फ्रांसीस एवं प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षक विजय दीक्षित उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news