बालोद

सरस्वती की पूजा-अर्चना, रविंद्र ग्रन्थगार का जीर्णोद्धार करने की घोषणा
07-Feb-2022 3:01 PM
सरस्वती की पूजा-अर्चना, रविंद्र ग्रन्थगार का जीर्णोद्धार करने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 7 फरवरी । 
नगर के बँगाली समाज के द्वारा 63 वां बसंत पंचमी के उत्सव में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का आयोजन गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाज के अध्यक्ष तपन शुत्रधर एवं विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिबुनायर, विशिष्ट अतिथि आरसी बेहरा व शुकन्टो मंडल उपस्थित थे।  उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शहर और समाज के सुख समृधि की खुशहाली की कामना की गई।  नगर पालिका अध्यक्ष ने जल्द से जल्द रविंद्र ग्रन्थगार का जीर्णोद्धार करने की घोषणा की जिससे समाज ने खुशी जाहिर की।

आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सचिव गौतम बेरा, नगर पालिका के पूव अध्यक्ष काशीराम निषाद, एससी सरकार, सजल राय, गौतम मयती, गगन पड्या, बाबू परेरा, सपन चक्रवर्ती, रूपक दास, दिनेश विश्वास, दिलीप कर, पिंकू डे, विप्लव बोस, मदन मयती, महिला समिति के अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, संगीता बेरा, रीना पंड्या, मिठू करफ़ा, दीपा मयती, नंदनी बागची, नंदिता मयती एवं सभी साथियों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में सबसे अहम पूजा छोटे बच्चों का पढ़ाई शुरू करने से पहले स्लेट पेंशील दे कर लिखना सिखया जाता है जिसे हाथे खोड़ी कहाँ जाता है ये सबसे विशेष होता है माँ सरस्वती के समक्ष आशिर्वाद लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news