बालोद

युवा कांग्रेस ने मुख्य महाप्रबंधक के नाम 5 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
08-Feb-2022 4:15 PM
युवा कांग्रेस ने मुख्य महाप्रबंधक के नाम 5 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 8 फरवरी। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने शिक्षा का स्तर सुधारने एवं बेरोजगार युवाओं को शिविर के माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक के नाम 5 सूत्रीय मांग हेतु ज्ञापन सौंपकर की गई है।

सौंपे गए ज्ञापन मे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पांलिटेकनीक, आईटीआई एवं स्नाकोत्तर पास युवाओं को शिविर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष पूर्व राजहरा की खदानों से लौह अयस्क का उतखनन प्रारंभ किया गया था जो वर्तमान मे भी अनवरत जारी है और यहां के लौह अयस्क से केंद्र व राज्य सरकार को प्रतिमाह करोड़ों का राजस्व भी अर्जित हो रहा है। परंतु दुर्भाग्य की बात तो यह है राजहरा के विकास पर ना तो बीएसपी प्रबंधन ने और ना ही सरकारों ने ध्यान दिया।

परिणाम स्वरूप हर भरा यह नगर अब दिनों दिन खंडहर में तबदील होते जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा नगर के स्कूलों को धीरे-धीरे बंद कर शिक्षा के स्तर को खत्म किया जा रहा है, स्वास्थ्य का भी हाल बेहाल है। राजहरा नगर में एक मात्र महाविद्यालय संचालित है, जहां पर सीएसआर मद से ना ही शिक्षकों की नियुक्ति की गई, ना ही कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है और ना ही महाविद्यालय की मुलभुत समस्याओं को दुर करने का प्रयास किया गया है।  वहीं उन्होंने कहा कि बीएसपी की खदानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बच्चे जो प्राइवेट स्कूलों में हो या महाविद्यालय में उन्हें छात्रवृत्ति दी जाये। महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय के उतकृष्ट छात्रों को ठेका कार्य मे योग्यता अनुंसार रोजगार देने के लिए कैंपस चयन की व्यवस्था की जाये।

इसी तरह महाविद्यालय मे मूलभूत समस्याओं में नवीन कमरे, स्मार्ट क्लांस रुम, शिक्षकों की उचित व्यवस्था, जर्जर कमरों की मरम्मत, खेल मैदान का मरम्मत, खेल कूद के क्षेत्र मे उतकृष्ट प्रदर्शन करनें वाले खिलाडिय़ों को उनके आने जाने एवं डाइट की व्यवस्था की जावे।

इसी प्रकार बीएसपी अस्पताल मे 50 सीट नर्सिंग कांलेज व मेडिकल कांलेज खोला जाये। यदि उक्त समस्याओं का निराकरण प्रबंधन द्वारा जल्द ही नहीं किया जाता है तो नगर के युवाओं द्वारा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news