कोण्डागांव

महाविद्यालय में जनभागीदारी शुल्क बढ़ोतरी का विरोध, आश्वासन बाद माने
08-Feb-2022 9:58 PM
महाविद्यालय में जनभागीदारी शुल्क बढ़ोतरी का विरोध, आश्वासन बाद माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 फरवरी।
स्व. महेश बघेल दंडकारण्य महाविद्यालय में नियमित एवं अनियमित विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म जमा करने के उपरांत लिए जाने वाले जनभागीदारी शुल्क में हुई बढ़ोतरी के विरोध में जनपद सदस्य एवं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल ने विगत दिनों कलेक्टर के नाम केशकाल एसडीएम डी.डी. मंडावी को लिखित आवेदन देकर अवगत करवाया था। लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर मंगलवार को जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आकर बच्चों को दिए गए आश्वासन के पश्चात धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।

इस बारे में जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से महाविद्यालय में निर्माण कार्यों के नाम पर विद्यार्थियों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है, यह पूर्णत: गलत है। प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। अब प्राचार्य ने बच्चों का शुल्क माफ करने का आश्वासन दिया है। यह सभी छात्र-छात्राओं की जीत है, और यह महाविद्यालय के विद्यार्थियों की एकता को दर्शाता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य एस.डी सोनवानी ने बताया कि महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनेक प्रकार के विकासकार्य प्रगतिशील हैं। जिसके मद्देनजर जनभागीदारी शुल्क में थोड़ी वृद्धि की गई थी, लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने इसमें आपत्ति जताई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने महाविद्यालय के नियमों को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यार्थियों को शुल्क जमा करने में कठिनाई हो रही है अथवा वह निर्धन परिवार से आते हैं, वह यदि महाविद्यालय में प्राचार्य के नाम पर आवेदन देकर अपना बीपीएल राशन कार्ड व आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कर दें, उनका शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news