गरियाबंद

मड़ई-मेला हमारी संस्कृति की विरासत- राजेश साहू
09-Feb-2022 4:25 PM
मड़ई-मेला हमारी संस्कृति की विरासत- राजेश साहू

नवापारा-राजिम, 9 फरवरी ।  ग्राम पंचायत कोलर में जन जागरण मंडई समिति के तत्वावधान में मड़ई-मेला एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम सुपरस्टार अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा रात्रि कालीन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद सदस्य राजेश साहू थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर की गई।

इस अवसर पर जनपद सदस्य राजेश साहू ने कहा कि गांव में मड़ई मेला का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है। छत्तीसगढ़ में मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। यह हमारी संस्कृति की विरासत है। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे गांव में आपसी भाईचारा, स्नेह व सद्भाव बढ़ता है।

कार्यक्रम में मड़ई समिति के अध्यक्ष महेश साहू, अजा मोर्चा के जिला महामंत्री लौटन गिलहरे, दयावंत गिलहरे, रितेश साहू, उपसरपंच सागर साहू, आकाश साहू, राहुल साहू, पुनाराम साहू, लोकेश महर, सुनील ओगरे, छोटे साहू, गजेंद्र साहू, रिंकू साहू, नेतराम पटेल, वेदु साहू, संतोष  साहू, केशव साहू, सोहन साहू, रोहित यादव, आयोजन समिति सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news