गरियाबंद

कोरोनाकाल का अतिरिक्त चावल नहीं मिला, जांच शुरू
09-Feb-2022 6:59 PM
कोरोनाकाल का अतिरिक्त चावल नहीं मिला, जांच शुरू

उचित मूल्य की दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा में संलग्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 फरवरी। जिले के विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत अडग़ड़ी खाद्यान्न सोसायटी के सेल्समैन पर कोरोनाकाल का अतिरिक्त चावल नहीं देने का आरोप लगाते हुए हितग्राहियों की शिकायत पर जांच प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मैनपुर को जांच दल गठित कर शिकायत की जांच कराने के निर्देशित किया है।

कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में एसडीएम मैनपुर द्वारा तत्काल जांच दल का गठन कर प्रारंभिक जांच शुरू करा दी गई है। जांच दल द्वारा मौके पर उपस्थित 20 ग्रामवासियों में से राशनकार्ड लेकर आये 8 राशन कार्डधारियों से पूछताछ एवं ऑनलाईन राशन वितरण रिपोर्ट एवं राशन कार्ड में इंद्राज रिपोर्ट का मिलान किया गया।

 प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई है। ग्रामीणों की मांग पर 10 फरवरी को विस्तृत जांच की जाएगी। एसडीएम मैनपुर सूरज साहू ने अनियमितता की शिकायत के प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाये जाने के आधार पर बिन्द्रानवागढ़ सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित गरियाबंद संचालन एजेंसी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान अडग़ड़ी को निकटस्थ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा, शाखा मैनपुर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है।

मामला मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य की दुकान अडग़ड़ी पीडीएस क्र. 442014056 जो कि बिंद्रानवागढ़ सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति गरियाबंद से संचालित किया जा रहा है, उक्त सोसायटी से कोरोनाकाल में मिलने वाला 9 माह का अतिरिक्त चावल सेल्समैन द्वारा हितग्राहियों को वितरण नहीं किये जाने की शिकायत   ग्रामीणों ने की।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सैकड़ों ऐसे परिवार भी हैं, जो केंद्र और राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से मिलने वाले खाद्यान्न पर अपना गुजारा करते हैं।

 अडग़ड़ी के रामसिंह, रमेश कुमार, चिंताराम, द्वारिका प्रसाद, महेश मंडावी, लक्षीन्दर, अमृत, कृष्ण कुमार, सुरेन्द्र, कन्हैयाराम, गौतम कुमार, संतोष कुमार, दशरथ, सुकलाल, चन्द्रशेखर, दिलीप कुमार, प्रहलाद कुमार, रोहित, सुकदवे, दीपक कुमार, पीलाराम, कैलाश, रामेश्वरी, सिरमत, चन्द्रकांता, कुमारी बिमला, जानकी बाई, उपासो बाई, कुमारी बाई, सुकली बाई, ईश्वरी बाई, बृजलाल, उर्मिला, मंगली, सविता बाई, मानबाई, रूकमणी, बिसरी बाई, सुकबती सहित कई राशनकार्ड धारियों ने सेल्समैन की शिकायत करते हुए बताया कि विगत 9 महीनों से केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोनाकाल के समय गरीबों को अतिरिक्त चावल नहीं दिया गया।

शिकायत पर गत दिनों अडग़ड़ी में सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम के नेतृत्व में एवं ग्रामसभा अध्यक्ष सुकदेव नेताम की अध्यक्षता में एक विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

 ग्राम सभा सदस्यों ने बताया कि अडग़ड़ी में संचालित उचित मुल्य की दुकान में कुल 350 राशन कार्ड है जिसमें 79 अंत्योदय, 248 प्राथमिक राशन कार्ड एवं 9 सामान्य कार्ड वर्ग के है। मई 2021 से जनवरी 2022 तक सोसायटी में मुख्यमंत्री खाद्यान योजना एवं प्रधानमंत्री अन्न योजना के अतिरिक्त चावल अंत्योदय में प्रति व्यक्ति 5 किलो व प्राथमिक कार्ड में प्रति व्यक्ति 3 किलो चावल सेल्समैन द्वारा वितरण नहीं किया गया है। इसकी जांच की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news