बालोद

सूने घर व ज्वेलर्स दुकान में चोरी, 3 बंदी
09-Feb-2022 9:14 PM
सूने घर व ज्वेलर्स दुकान में चोरी, 3 बंदी

13 लाख के सोना-चांदी के जेवर बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 फरवरी।
गुण्डरदेही पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बालोद सहित दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, राजनांदगांव के अलग-अलग सूने घर एवं ज्वेलर्स दुकान से चोरी किये सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। आरोपियों से 10 लाख के चांदी के आभूषण एवं सवा 3 लाख के सोने के आभूषण को बरामद किया गया है। चोरी के कुछ आभूषणों को बैंक में गिरवी रखा गया है, जिसे बरामद किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का सितंबर व अक्टूबर वर्ष 2021 में भाठागांव बी निवासी गणेश्वर निर्मलकर व ग्राम पसौद निवासी भोला राम साहू ने थाना गुण्डरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर में दिन दहाड़े सूने मकान का अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडक़र घर में रखे 89,000 रूपये कीमती के सोने एवं चांदी के आभूषण तथा नगदी 20,000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 454, 380 पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी।

जांच के दौरान लगातार अज्ञात चोरों की पता तलाश की जा रही थी। जेल में भी मुखबिर लगाये गये थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बालोद जेल से छूटे अरूण कुमार साहू (34) जामगांव एम थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ गुण्डरदेही क्षेत्र एवं अन्य जगहों पर चोरी कर रहे हैं, जिनकी लगातार गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी, तभी अरूण को गुण्डरदेही क्षेत्र में दिखे जाने पर गुण्डरदेही पुलिस द्वारा पकड़ा गया और थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथी मनोज उर्फ गोलू कुर्रे राम (34)सागरपारा जिला दुर्ग के साथ गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम भाठागांव, पसौद एवं बेमेतरा जिला के परपोड़ी के ज्वेलर्स कपड़ा दुकान में ताला तोडक़र सोने-चांदी व नगदी चोरी करना स्वीकार किया।

पूछताछ कर अरूण साहू के निशानदेही पर उसके किराये के मकान ग्राम जामगांव एम व उसके साथी जागेश्वर साहू (25)उरला जिला दुर्ग, मनोज कुर्रे के कब्जे से चोरी किये गये कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख एवं सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3,25000 रूपये बरामद किया गया एवं गिरफ्तार किया गया।  कार्रवाई में निरीक्षक भानु प्रताप साव, नवीन कुमार बोरकर, सउनि अरविंद साहू, प्र.आर. भुनेश्वूर मरकाम, आरक्षक योगेश सिन्हा, दमन वर्मा, राहुल मनहरे, किशोर साहू का विशेष भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news